मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रासेयो शिविर का समापन
22-Dec-2022 7:04 PM
रासेयो शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 दिसम्बर। ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम विषय पर शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी लेदरी में आयोजित शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के 7 दिवसीय शिविर का गरिमामय समापन हुआ।

शिविर के अंतिम दिवस बौद्धिक परिचर्चा सत्र उपरान्त सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, अमूल्य झा संकुल समन्वयक पुरानी लेदरी, कन्हैया लाल अधीक्षक बालक छात्रावास एवं चंदा चौरसिया प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी लेदरी के विशिष्ट आतिथ्य में माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, स्वागत गान, अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत, राज्य गीत उपरांत 7 दिवसीय शिविर में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

शिविर नायिका लीलावती, गंगा समूह की नायिका श्रेया नाविक, यमुना समूह की नायिका पूजा, सरस्वती समूह की नायिका प्रियांशु यादव, कृष्णा समूह की नायिका नेहा मिंज, कावेरी समूह की नायिका मधुलिका के नेतृत्व में शिविर सम्पूर्ण कार्ययोजना सहित पूर्ण किए। अतिथियों के आशीर्वचन, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रीय गीत के साथ शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने महाविद्यालय विकास के लिए सतत सहयोग करने का आश्वासन दिया।

शिविर संयोजक डॉ. सरोज बाला श्याग विश्नोई ने सभी अतिथियों, सहयोगी स्टाफ, जागृति महिला समिति की अध्यक्ष अंजली कंजरकर एवं समिति के सभी सदस्यों, ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार, यश टेंट हाउस एवं सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news