मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

तेंदुए के हमले से बालक जख्मी, अस्पताल में
24-Dec-2022 1:53 PM
तेंदुए के हमले से बालक जख्मी, अस्पताल में

कुंवारपुर रेंज के छापरटोला की घटना, ग्रामीणों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मनेन्द्रगढ़, 24 दिसंबर।
मनेंद्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत कुंवारपुर वन परिक्षेत्र स्थित छपराटोला में शुक्रवार देर शाम तेंदुए ने बालक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको जनकपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
इस तेंदुआ का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों के अंदर तेंदुआ ने दूसरी बार हमला किया  है। तेंदुआ की वजह से इलाके में भय ऐसा हो गया है कि  लोग शाम होते ही अपने घर में कैद हो जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र कुँआरपुर में देर शाम एक आठ साल के बालक पर तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे दबोच कर ले जा रहा था।  छपराटोला के ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने पर तेंदुआ बालक को घायल कर छोड़ वापस जंगल की ओर भाग गया।  बच्चे को ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है। इस घटना में बच्चे के गले में गम्भीर चोंटे आयी हैं।
घर के दरवाजे पर बालक अपनी दादी और बहन मां के साथ था, मां मोबाइल पर बात करने लगी, तभी आदमखोर तेंदुआ ने आठ वर्षीय मासूम बालक सुरेश पर हमला कर दिया और  उसकी गर्दन को पकड़ लिया और जंगल की ओर  घसीट कर ले जाने लगा। घर के बाहर ऊंची दीवाल होने के कारण तेंदुआ बालक को नहीं ले जा सका।

 गांव के ग्रामीणों के हल्ला होने पर बालक को वहीं छोड़ कर तेंदुआ वहां से भाग गया। घायल मासूम को गोद में उठा कर मासूम सुरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया व बच्चे का उपचार किया जा रहा है। वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी कुँवारपुर राम सागर गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर पहुंच घायल के परिजन को 2500 की सहायता राशि दी गई।

स्थानीय लोग बताते हैं कि आदमखोर तेंदुआ जंगल से सटे इलाकों में लोगों को अपना निवाला बनाने की कोशिश में लगातार हमले की घटना को अंजाम दे रहा है।
 इसके पूर्व भी गत 11 दिसम्बर को कुँवारपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम तितौली स्थित गोधौरा के जंगल में तेंदुए ने गोधौरा निवासी  महिला फुलझरिया पति बब्बू गोड़ उम्र लगभग 65 वर्ष को हमला कर मार दिया था। वन विभाग के अमले ने वन क्षेत्र से लगे रहवासियों से सावधान रहने और घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से तेंदुए के आने की आशंका जताई जा रही है। जो कि काफी दिनों से कुँवारपुर रेंज में विचरण कर रहा है। तेंदुआ के आतंक की जानकारी मिलते ही विधायक गुलाब कमरो ने डीएफओ मनेन्द्रगढ़ क आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
उन्होंने तेंदुआ से ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु गांव में मुनादी कराने व तेंदुआ से सुरक्षित रहने हर संभव उपाय करने निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news