मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सामाजिक संस्था ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
26-Dec-2022 5:07 PM
सामाजिक संस्था ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर।
सामाजिक संस्था प्रबल स्त्री फाऊंडेशन का पहला वार्षिकोत्सव प्रगति पार्क आमाखेरवा, मनेंद्रगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल रहे।
एमबीबीएस मे 11 गोल्ड मेडल प्राप्त करके इतिहास रचने वाली मनेंद्रगढ़ की बेटी डॉ. तृषा दुआ का सम्मान किया गया। 
इसी प्रकार स्नेक सेवर मनेंद्रगढ़ टीम, श्रीराम सेवा समिति, दीक्षा महिला गृह उद्योग समिति, तरक्की एक पहचान महिला समिति, कराटे के ब्लैक बेल्ट बेटियां सुभाषिनी एवं भावना यादव, निर्भीक महिला पत्रकार नासरीन अशरफी, महिला आरक्षक सोनकुंवर पावले, साहित्य के क्षेत्र में अनामिका चक्रवर्ती एवं गंगा प्रसाद मिश्र, वेटलिफ्टिंग मे 65 वर्षीय कमलादेवी मंगतानी व शकुंतला सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में दूरस्थ इलाके में अपनी सेवा देने वाली विधात्री सिंह, शतरंज के क्षेत्र मे आदिवासी समाज का गौरव सुखमनिया सिंह, योग के क्षेत्र में विवेक तिवारी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मनेंद्रगढ़ टीम व अन्य का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सोनकर ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को मंच देना और उनका सम्मान प्रबल स्त्री फाउंडेशन लगातार करती रहेगी। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने फाउंउेशन के कार्यों की सराहना की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news