बलौदा बाजार

मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपाइयों ने घेरा अनुविभागीय कार्यालय, कांग्रेस सरकार पर हमला बोला
28-Feb-2023 7:20 PM
मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपाइयों ने घेरा अनुविभागीय कार्यालय, कांग्रेस सरकार पर हमला बोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा/सिमगा, 28 फरवरी। सांसद सुनील सोनी, विधायक अजय चंद्राकर एवं क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने मंगलवार को सिमगा अनुविभागीय कार्यालय का घेराव किया। मोर आवास-मोर अधिकार अभियान के तहत घेराव कार्यक्रम में मुख्यवक्ता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस अधिवेशन चाहिए, गरीबों का आवास नहीं चाहिए। भूपेश बघेल ने अधिवेशन पर राज्य की जनता के करोड़ों रूपये न्यौछावर कर दिए। पूरे छत्तीसगढ़ के संसाधनों का दुरुपयोग किया। सरकारी मशीनरी अधिवेशन की सेवा में तैनात कर दी।

चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका सहित देश भर के कांग्रेसी आये थे पर इतने नेताओं में किसी ने भी छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के आवास के विषय मे कोई चर्चा करना तक उचित नहीं समझा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से हर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है। आने वाले चुनाव में यही छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के लाखों परिवारों से आवास का अधिकार छिनकर उनके जनाधार का अपमान किया है। प्रदेश सरकार के झूठे वादे और ध्वस्त कानून व्यवस्था से त्रस्त जनता अब चुप नहीं बैठने वाली।

कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार कंगाल है और गरीबों के साथ भूपेश सरकार अन्याय कर रही है। लाखों लोगों के मकान को छीन लिया गया है, उसके विरोध में हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं। खुद का घर हर व्यक्ति का सपना होता है,उनके सपनों को चकनाचूर करने का काम भूपेश बघेल कर रहे हैं। सपने को पूरा करने का कार्य नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कर रही है, जिसमें भी भूपेश बघेल अड़ंगा लगाने में लगे हुए है और छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को इसका लाभ प्राप्त नहीं होने दे रहे हैं।

भूपेश बघेल की सरकार में गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है,  2023 में भाजपा की सरकार आएगी और भाजपा ने तय किया है की सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाएगी।

मंचीय कार्यक्रम के बाद सभी विशाल पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय को ओर बढक़र कार्यालय का घेराव किये।

उक्त कार्यक्रम में सूर्यकांत राठौर विधानसभा प्रभारी, अनिल पांडेय, आनंद यादव, केजुराम बघेल, महाबल बघेल, मनिदर सिंह गुम्बर, छोटू यादव, चंद्रमणि तिवारी, हेम सिंह चौहान, धीरज जैन, गोलू अवस्थी, नीरज शर्मा, संतोष साहू, संतराम वर्मा, रमेश सोनी, सचिन जैन, कमलेश साहू, हेमंत साहू, मनोज चौबे, शरण साहू, राजेश साहू, सूर्यकांत ताम्रकार, राहुल ठाकुर, प्रकाश यादव, फूल बाई धृतलहरे, गुलशन देवांगन, रूखमणी साहू, आशिष शर्मा, राजेश यादव, नारायण निषाद, खोमचंद वर्मा, बडक़ू निषाद, सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news