बलौदा बाजार

धान बेचने जा रहे किसान को चार नकाबपोशों ने मारा चाकू, लूटपाट, मौत
18-Jun-2024 7:42 PM
धान बेचने जा रहे किसान को चार नकाबपोशों ने मारा चाकू, लूटपाट, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 18 जून। भाटापारा के सेमरिया घाट पुल के पास भाटापारा-नारायणपुर रोड में रात्रि के लगभग 12 से 1 बजे की दरमियानी रात मुंगेली जिला के हरडीडीह ग्राम निवासी छेदीराम जगत अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक पर सवार हो धान बेचने भाटापारा कृषि उपज मंडी आ रहे थे, धान से भरा ट्रैक्टर पीछे पीछे आ रहा था, तभी अचानक सेमरिया घाट पुल के पास अचानक 4 अज्ञात लोग चेहरे को ढककर सामने आए और चाकू दिखाकर मारपीट करने लगे तभी छेदीराम के साथी वहाँ से भाग गए और अपनी जान बचाई वहीं लुटेरे छेदीराम जगत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके कारण पेट की अंतडिय़ा तक बाहर आ गई और मौके पर ही किसान छेदीराम की मौत हो गई।

लुटेरों ने हत्या के बाद मृतक से लगभग 8 हजार की लूटकर फरार हो गए। हत्या करने वाले लोगों का पता नहीं चल पाया है, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से है बाहर। मृतक छेदीराम जगत को भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंपा जाएगा।

मामला सेमरिया घाट होने के कारण ग्रामीण थाना भाटापारा और मारो थाना नवागढ़, इन दोनों थाना की सीमा रेखा है जिसके कारण भाटापारा पुलिस ने जांच कर, मारो थाना नवागढ़ को जानकारी दी और दोनों थाना कि पुलिस हत्या जैसे गंभीर अपराध को देखते हुए जांच में जुटी है।

मामले की जानकारी भाटापारा के लोगों एवं कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा के किसानों, मंडी प्रशासन और अभिकर्ताओ को लगी तो सनसनी फैल गई वहीं असुरक्षा की भावना होने लगी है। वहीं 2 थानों की सीमा रेखा होने के बावजूद वहां पुलिस की ड्यूटी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है वहीं पुलिस के चाक चौबंद एवं रात में पुलिस की निष्क्रियता के चलते लुटेरे, हत्यारो, चोरों का हौसला बुलंद कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news