बेमेतरा

मानदेय बढ़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में हर्ष की लहर
07-Mar-2023 7:02 PM
मानदेय बढ़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में हर्ष की लहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 मार्च। बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा की है। घोषणा के बाद प्रदेश के आंगनबाड़ी कर्मियों में हर्ष का लहर है।

प्रदेश में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के हड़ताल और उसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के वेतनमान में की गई भारी बढ़ोतरी का बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने स्वागत किया है तथा अपने हड़ताल स्थल से विधायक आशीष छाबड़ा के निवास तक आभार व्यक्त करने के लिए रैली निकाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार सहित विधायक आशीष छाबड़ा का आभार व्यक्त किया तथा ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की विधायक कार्यालय में पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका विधायक कार्यालय में रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई, जो कि विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के चलते विधायक आशीष छाबड़ा रायपुर प्रवास पर थे जिस कारण से प्रत्यक्ष रूप से विधायक आशीष छाबड़ा का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भेंट नहीं हो पाया, किंतु विधायक आशीष छाबड़ा दूरसंचार के माध्यम से बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा कहा है कि वे उनके हर संघर्ष में साथ खड़े हैं।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष विद्या जैन सहित जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहने उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news