कोरिया

नशीली दवाओं संग एक गिरफ्तार
16-Jan-2024 4:35 PM
नशीली दवाओं संग एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 16 जनवरी। 
नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोरगा हर्रापारा निवासी सोनू कुशवाहा के कब्जे से 25 02 एम.एल. वाला बूप्रेनारफिन का इंजेक्शन, 25 10 एम.एल. वाला एविल का वायल प्राप्त हुआ, जिसकी अनुमानित कीमती 12,500 को नशीली दवाओं को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य भर में नशीले दवाईयों के अवैध कारोबार खत्म करने के निर्देश दिए है। मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 में उल्लेखित औषधियां जिनके विक्रय के लिए चिकित्सकीय पर्ची की अनिवार्यता होती है (प्रमुखत: नशीली दवाइयां) उनका विक्रय नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित करने एवं अनियमितता पाये जाने पर नियमत: कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news