कोरिया

सीएमएचओ और प्रभारी डीपीएम के खिलाफ लामबंद हुए चिकित्सक
23-Jan-2024 4:11 PM
सीएमएचओ और प्रभारी डीपीएम के खिलाफ लामबंद हुए चिकित्सक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया), 23 जनवरी।
 जिला अस्पताल बैकुंठपुर के सभी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर सीएमएचओ और प्रभारी डीपीएम को हटाने की मांग की है।

मंत्री के पत्र देने की सूचना के बाद सीएमएचओ ने कलेक्टर को अपनी आपबीती बताई तो कलेक्टर ने सभी चिकित्सकों को बुलाया और कलेक्टर ने मामले का सॉल्व करने को कहा, परन्तु चिकित्सकों की नाराजगी दूर करने का प्रयास नहीं किया गया, जिससे चिकित्सकों में नाराजगी बनी हुई है, वे अब आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

चिकित्सकों ने सीएमएचओ और प्रभारी डीपीएम के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री को पत्र देकर आरोप लगाया है कि सीएमएचओ और प्रभारी डीपीएम कलेक्टर को जिला अस्पताल की छवि को गलत ढंग से प्रस्तुत करते हैं।

पत्र में उल्लेख है कि प्रभारी डीपीएम के द्वारा सीएस के खिलाफ जांच की जा रही है जो निंदनीय है, सीएमएचओ द्वारा अपने कार्यालय के लिपिकों को भेज कर सिविल सर्जन के कार्य में बाधा डाला जा रहा है। उनका अपना कार्यक्षेत्र है, जिला अस्पताल में पदस्थ लिपिको को चार्ज दिया जाना था। 

उन्होंने बताया कि 2022-23 में 1 लाख 925 ओपीडी और 15 हजार 977 आईपीडी मरीजों का उपचार किया जा चुका है, जो कि राज्य में द्वितीय स्थान पर आता है। जबकि दोनों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल मे कुछ काम नहीं होता है। जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक दोनों के काम से संतुष्ट नहीं है, उन्होने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि दोनों को पद से हटाया जाए।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news