धमतरी

कुरूद के नवागांव से हुई जल जगार उत्सव की शुरूआत
22-May-2024 1:50 PM
कुरूद के नवागांव से हुई जल जगार उत्सव की शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मई।
जल जगार उत्सव की शुरूआत मंगलवार को कुरूद विकासखण्ड के ग्राम नवागांव(थुहा) से की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर गांधी ने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि धरती के सभी जलस्त्रोत आज सूखने की कगार पर आ गए हैं। हम सभी को मिलकर पानी बचाना पड़ेगा, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा हाल भी बैंगलोर शहर जैसा हो जायेगा। 

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि धान की खेती में पानी अधिक खपत होती है, अत: नगदी फसलों की ओर अधिक से अधिक रूख करें। इसके साथ ही खेतों में अनावश्यक पानी ना बहने दें, जितना पानी की जरूरत हो, उतना ही खेतों में पानी दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की जीवनदायिनी कहलाने वाली महानदी भी सूख गयी है। गंगरेल बांध आज अपने निम्न स्तर पर पहुंच गया है। हम सभी को मिलकर पानी बचाने का प्रयास समय रहते करना होगा, इसके लिए वृक्षारोपण सहित गांवों में जलस्त्रोतों की साफ-सफाई, रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट वाटर रिचार्ज संरचना बनाने की जरूरत होगी। कलेक्टर ने कहा कि पानी की हर बूंद कीमती है, इसलिए आप लोग जल संरक्षण की संरचनाओं को बनाएं। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न ग्रामों में आगामी 15 जून तक यह उत्सव आयोजित होगा।

कार्यक्रम में वाटर हीरो जलप्रहरी नीरज वानखेड़े ने कहा कि जिले में विकट परिस्थिति निर्मित हो रही है। अगर हम अभी नहीं सम्हले तो यह स्थिति भयावह हो जायेगी। आज पानी फ्री में मिल रहा है, आगे हमें खरीदना पड़ेगा। 

उन्होंने विशाल जल संचयन करने के लिए बनाए जाने वाले वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बारिकी से जानकारी दी। इसके जरिए घरों से निकलने वाले अनुपयोगी जल को संचय कर फिर से उसे उपयोग में लाया जा सकेगा और भू-जल को बढ़ाया जा सकता है। वानखेड़े ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही नवागांव स्थित पुराने हैण्डपम्प के समीप वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाकर दिखाया।

इस दौरान जल संरक्षण में योगदान देने के लिए ग्राम सेवक सेवाराम साहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों से अपील की कि कम से कम 1 पौधा जरूर उगाएं, क्योंकि जहां पेड़ ज्यादा होते हैं, वहां पानी का लेवल बढ़ा होता है तथा बारिश अच्छी होती है। नवागांव के ओमकार साहू को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया तथा पानी की समस्या पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बने नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान संबंधी फ्लैक्स पर लोगों ने पानी बचाने के लिए हस्ताक्षर किया, वहीं सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर जल संरक्षण का संकल्प भी लिया। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा जल बचाने के संबंध में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news