सरगुजा

नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में हुए बदलाव पर प्रशिक्षण शिविर
09-Jun-2024 9:26 PM
नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा  में हुए बदलाव पर प्रशिक्षण शिविर

पुलिस अफसरों-कर्मियों को कराया अवगत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,9 जून।
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत सीसीटीएनएस सीएएस  एप्लीकेशन में नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में ऑनलाइन एप्लीकेशन में हुए बदलाव के सम्बन्धो मे आज दिनांक कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे 01 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण शिविर मे जिले के थाना/चौकियों में सीसीटीएनएस कार्य में पदस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को नवीन प्रक्रियाओं के तहत हुए बदलाव से अवगत कराकर पालन करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों कों प्रशिक्षण शिविर के महत्त्व के बारे मे बताते हुए कहा कि नवीन आपराधिक क़ानून कों प्रक्रिया मे लाने हेतु आप सभी अधिकारी/ कर्मचारियों की भूमिका प्रमुख हैं, सीसीटीएनएस सीएएस एप्लीकेशन मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन हेतु कई बदलाव किये गए है, ऑनलाइन एप्लीकेशन मे सूचनाएं सहित कई नयी जानकारिया प्रविष्टि करनी होंगी, ई- साक्ष्य ऐप मे फोटो/वीडियो दर्ज करना सभी अधिकारी/कर्मचारी कों आना चाहिए इसके लिए आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अन्य विवेचको कों उक्त जानकारिया साझा करें, नवीन क़ानून की क्रियान्वयन की दिशा मे सीसीटीएनएस सीएएस एप्लीकेशन मे हुए बदलाव कों स्लाइड के माध्यम से समझने का प्रयास करें एवं अगले माह से परिपालन मे लाया जाना सुनिश्चित करें।प्रशिक्षण शिविर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल एवं समस्त थाना/ चौकी से सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news