सरगुजा

तालाब में युवती की तैरती लाश मिली
09-Jun-2024 9:43 PM
तालाब में युवती की तैरती लाश मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,9 जून।
बलरामपुर जिला के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची सुखकोना पारा के देवमटी तालाब में लगभग 20-21 वर्षीय अज्ञात युवती का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम चांची सुखकोना पारा के देवमटी तालाब में रविवार को एक अज्ञात युवती की लाश बरामद की गई है। लाश दो तीन पूर्व का होने से बिल्कुल सड़ गई थी, जिससे युवती की पहचान नहीं हो पाई। सुबह जब ग्रामीणों ने तालब में युवती का लाश तैरते हुए देखा तो तत्काल इसकी सूचना बरियों चौकी को दी। 

 बरियों पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को ग्रामीणों के मदद से तालाब से बाहर निकलवा। पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराई, परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी। युवती का लाश दो से तीन दिन पुराना होने से पूरी तरह से सड़ चुकी थी। बरियों पुलिस ने सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया है, साथ ही मर्ग कायम कर शव की शिनाख्त सहित आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news