सरगुजा

पीटीएस मैनपाट में 1000 पौधे रोपे
11-Jun-2024 9:10 PM
पीटीएस मैनपाट में 1000 पौधे रोपे

मैनपाट में पौधरोपण के लिए हर संभव सहयोग- एसपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,11 जून।
पीटीएस मैनपाट में जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पीटीएस परिसर में 1000 पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण से पहले संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीण , तिब्बती सेटलमेंट के अधिकारी  , मैनपाट यूथ टीम व पीटीएस के जवान सम्मिलित रहे। 

 संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि मैनपाट का तापमान भी 40 डिग्री को पार कर गया है जो काफी चिंताजनक है। बढ़ते तापमान को रोकने का केवल एक ही उपाय है अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जाएं।

विजय अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल है मैनपाट और यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। मैनपाट का अस्तित्व यहां का प्राकृतिक वातावरण है।  इसे पुन: हरा भरा करने के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे और मेरे स्तर से हर सम्भव मदद मिलेगा। 

कार्यक्रम के आयोजक पीटीएस प्राचार्य व एस पी सचिन्द्र चौबे ने कहा कि पीटीएस मैनपाट स्वच्छ मैनपाट , हरियर मैनपाट को लक्ष्य रखकर काम करेगा। आने वाले समय में भी हम स्थानीय लोंगो के मदद से वृक्षारोपण करेंगे। कार्यक्रम को एडशनिल एस पी राजेश पाटनवार ने भी सम्बोधित किया। 

वृक्षारोपण के दौरान पीटीएस परिसर में 1000 पौधे लगाए गए। जिसमें आम , अकेसिया , जामुन प्रजाति के वृक्ष सम्मिलित है।गौरतलब है कि पी टी एस एस पी सचिन्द्र चौबे के पहल पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व युवाओं के साथ तिबत्ति सेटलमेंट के अधिकारी भी पहुचें थे। 

कार्यक्रम में तिब्बती सेटलमेंट आफिसर सेवंग यंगसो ,कैम्प लीडर दुंदुक चोपल, कैम्प लीडर युपतेन तारगेल सीडीआई रोशन दहल, निरीक्षक सुरेश भगत, सूबेदार योगेश्वर ध्रुव, निरीक्षक कन्हैया यादव, पीटीआई संजय यादव, गणेश यादव , देवसाय, कमलेश सिंह, रामकृष्ण सिंह, मुकेश यादव , दीपांशु गुप्ता , हिमांशु यादव ,सुनील साहू, राकेश यादव , मनीष पोर्ते, अभिषेक सिंह सहित अन्य ग्रामीण व पीटीएस के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news