सरगुजा

पुलिस महानिरीक्षक यातायात ने ली वर्चुअल बैठक
12-Jun-2024 9:16 PM
पुलिस महानिरीक्षक यातायात ने ली वर्चुअल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,12 जून।
बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक यातायात छ.ग. नेहा चंपावत एवं अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक यातायात छ.ग. संजय शर्मा ने राज्य के सभी जिलों के यातायात नोडल अधिकारी एवं यातायात प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली।

बैठक का मुख्य एजेण्डा वर्ष 2023 एवं 2024 में माह मार्च तक हुई कुल सडक़ दुर्घटनाओं की आईरेड पोर्टल में शत् प्रतिशत प्रविष्टि एवं माह अप्रैल व मई 2024 तक में घटित सडक़ दुर्घटनाओं की आई रेड पोर्टल में प्रविष्टि कराना एवं ‘हिट एण्ड रन’ के मामलों में माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये राहत राशि हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों को दुर्घटना घटित होने के 30 दिवस के भीतर मोटर एक्सीडेंट ट्राईब्यूनल को भेजना अनिवार्य है। 

सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को ऐसे दुर्घटना के मामलों को समय-सीमा में पेश करें तथा घटना होने उपरान्त तत्काल मौके पर जाकर सभी वैधानिक कार्यवाही, फोटो-वीडियों, आईरेड डाटा इंट्री के साथ करने के निर्देश दिया गया है। बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु बताया गया। बैठक में अधिकतम दुर्घटना का समय शाम 6 से रात्रि 9 बजे के मध्य होना पाया गया है। 

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में रणनीति पर चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में अच्छे नागरिको (गुड सेमेरिटन) व्यक्तियों की पहचान कर, उन्हें घायल व्यक्तियों के तात्कालीन उपचार की जानकारी देते हुये घायल को जल्द से जल्द चिकित्सा हेतु नजदीकी अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था कराने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले, मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाकर ले जाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, पार्किंग लाईट व रेडियम रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगाये हुये, हाईवे व रोड किनारे खड़े हैवी मध्यम आकार वाले वाहनों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 अधिकतम दुर्घटनाओं वाले थानों को चिन्हाकिंत कर उन थानो के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने बताया गया है। साथ ही साथ थाना/चौकी में कार्यरत विवेचना अधिकारी को ई-डार व आई-रेड की प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है। 

 बैठक में सरगुजा जिले के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, उप पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, यातायात प्रभारी विजय कैवर्त्य एवं आई-रेड के डीआरएम शिवराम परिडा उपस्थित रहे।

सरगुजा जिले के सभी थाना/चौकी व यातायात प्रभारी द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में प्रभावी तौर पर कार्य किया जा रहा है। सभी सडक़ दुर्घटनाओं के संबंध में पूर्ण विवरण आई-रेड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news