सरगुजा

एमआईसी की बैठक में बारिश से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का मुद्दा गरमाया
12-Jun-2024 9:18 PM
एमआईसी की बैठक में बारिश से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का मुद्दा गरमाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,12 जून।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में बुधवार को बारिश से पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के मुद्दे को एमआईसी सदस्यों ने आवाज उठाई। महापौर डॉ. अजय तिर्की व एमआईसी सदस्यों ने बारिश शुरू होने से पहले सभी नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए है ताकि बारिश के समय गंदा पानी लोगों के घरों में न घुसे। इसके अलावा बैठक में निर्देश दिया गया कि  शहर में संचालित सभी शासकीय स्कूलों के हैंडपंप की जांच कर उनके मरम्मत को पूर्ण कर लिया जाए ताकि स्कूल खुलने पर छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

मेयर इन कौंसिल की बैठक के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था का मुद्दा एमआईसी सदस्यों ने उठाया। एमआईसी सदस्यों मेराज रंगरेज, शैलेन्द्र सोनी ने बताया कि शहर में ठेका पद्धति के तहत 24 वार्ड संचालित हो रहे है और विभाग द्वारा वर्तमान में सभी सफाईकर्मियों को एक ही वार्ड में लगा दिया जा रहा है जिससे बाकी वार्डों में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है और पार्षदों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। वहीं शेष 24 वार्डों में नगर निगम के शासकीय सफाईकर्मी भी काम कर रहे हैं तो उनमें से भी ज्यादातर वार्डों में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। 

महापौर डॉ. अजय तिर्की व लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि सभी वार्डों में नियमित रूप से सफाई का कार्य जारी रहे और पूर्व की भांति 25 से 30 कर्मचारियों की टीम बनाकर अभियान चलाकार जो सफाई कार्य करना है किया जाए। 

उन्होंने कहा कि बारिश से पहले सभी छोटे बड़े नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि बारिश होने पर लोगों के घरों में नाली का गन्दा पानी नहीं घुसे। वहीं उन्होंने कहा कि शहर में जिन स्थानों पर जल जमाव की समस्या होती है उनका चिन्हांकन कर अभी से निकासी की व्यवस्था की जाए। जल निकासी के प्राकृतिक रास्तों को बंद कर लिया गया है, जिन्हें तत्काल साफ किया जाए। जिन वार्डों में सुपरवाइजर काम नहीं कर रहे है उनपर तत्काल कार्यवाई की जाए। 

वहीं बैठक में नगर निगम के रोकपाल छत्रधारी चौबे के पदोन्नति का मुद्दा रखा गया, जिसमें आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि उनकी पदोन्नति नहीं हो सकती और उन्हें लिखित में पत्र दिया गया है जिसे लेकर एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराई कि जब पदोन्नति नहीं हो सकती है तो फिर विषय एमआईसी में क्यों रखा गया है। 

इस पर मेयर व लोनिवि प्रभारी ने कहा कि अगर वे पदोन्नति के लिए पात्र है तो नियमानुसार प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए और शासन से स्वीकृति मिलने पर पदोन्नति दी जाए। बैठक में पुराने फायर स्टेशन परिसर को क्रिकेट संघ को आगामी 1 जुलाई से 15 अक्टूबर तक नेट प्रैक्टिस के लिए देने की अनुमति दी गई लेकिन परिसर में संघ मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं कर पाएगा। बैठक में 15वें वित्त आयोग व अन्य मदों से निर्माण कार्यों के लिए टेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई।

बस स्टैंड में खोला जाएगा एक और प्रवेश द्वार
आज बैठक के दौरान महापौर ने प्रतीक्षा बस स्टैंड में लग रही गुमटियों को संचालन की अनुमति देने का विषय रखा गया जिसमें सदस्यों ने कहा कि यदि वे बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर गुमटी लगाते है तो इससे व्यवस्थाएं प्रभावित हो सकती है। इसलिए उन्हें हटाकर पीछे के वेंडिंग जोन में डाला जाए। 

इसके साथ ही महापौर डॉ. तिर्की व लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि परीक्षा बस स्टैंड में पीछे की ओर से भी 20 फीट का प्रवेश द्वार बनाने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय का पालन किया जाए। दोनों तरफ से प्रवेश की व्यवस्था होने पर पीछे संचालित होने वाली दुकानों का व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा। बैठक में प्रतीक्षा बस स्टैंड में दो दुकानों के आबंटन हेतु आए निविदा को भी मंजूरी दी गई।

हैंडपंपों का होगा ऑटोमेडिकल क्लोरीनेशन
बैठक के दौरान बताया गया कि शहर में वर्तमान में लगभग 750 हैण्डपम्प  व 80 पावर पम्प संचालित है। शासन द्वारा पावर पंप व हैंडपंप में आटोमेटिक क्लोरीनेशन के लिए प्रस्ताव मंगवाया गया है। ऐसे में एमआईसी से इसकी अनुमति दी गई। ननि क्लोरीनेशन के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वहीं बैठक में महापौर डॉ.तिर्की व लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने निर्देश दिए कि सूखे हुए हैंडपंप के पास रेन वाटर हार्वेसिंटग बनाया जाए,  वहीं उन्होंने शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले निगम क्षेत्र के सभी शासकीय स्कूलों के हैंडपंप का मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नवापारा महाकालेश्वर मंदिर के समीप स्थित ड्राई हैंडपंप के स्थान नए हैंडपंप खनन की अनुमति के लिए प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजने का निर्देश दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news