सरगुजा

नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति और बच्चे के पास आने से किया इंकार
14-Jun-2024 4:38 PM
नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति और  बच्चे के पास आने से किया इंकार

पति का आरोप -पत्नी ने गैर शादीशुदा बता की है नौकरी हासिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,14 जून। सरगुजा जिला के लखनपुर क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी अपने पति और बच्चे को छोडक़र मायके चली गई, अब वह अपने पति और बच्चे के पास वापस आने तैयार नहीं है। यही नहीं पत्नी ने हलफनामा में खुद को गैर शादीशुदा बताकर मां की मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति ली है।

जानकारी के अनुसार लखनपुर के ग्राम तराजू निवासी दीपक राजवाड़े की पत्नी सुलोचनी राजवाड़े को मां की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली है। महिला के पति दीपक राजवाड़े ने आरोप लगाते हुए शिकायत में बताया कि सुलोचनी की मां समुद्री बाई जल संसाधन विभाग में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी थी। सास समुद्री बाई के 7 संतान थे। 24 अगस्त 2018 को मौत के बाद सुलोचनी ने सभी भाई-बहनों की सहमति ले ली और खुद को कुंवारी बताकर हलफनामा पेश कर अनुकंपा नियुक्ति ले ली,जबकि वो शादीशुदा है और उसका बेटा भी है।

महिला सुलोचनी के पति दीपक ने बताया कि, सुलोचनी ने नौकरी लगने के बाद उसे और बच्चे को भी छोड़ दिया और वापस आने से भी मना कर दिया।

सुलोचनी की अनुकंपा नियुक्ति सूरजपुर में है, इसकी शिकायत सरगुजा संभाग आयुक्त, कलेक्टर सूरजपुर और कार्यपालन अभियंता जल संसाधन में की गई है।

ईई ने कहा कर रहे जांच

इस मामले को लेकर जल संसाधन कार्यपालन अभियंता चंद्रभान ध्रुव ने कहा कि, मामले की शिकायत आई है। अनुकंपा नियुक्ति मुख्य अभियंता कार्यालय अंबिकापुर से की जाती है। सुलोचनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था,उसने जो जवाब दिया है, उसे कलेक्टर सूरजपुर, मुख्य अभियंता और जल संसाधन अंबिकापुर को भेज दिया गया है। अब अंतिम फैसला मुख्य अभियंता कार्यालय से ही होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news