सरगुजा

बतौली में चोरी की वारदातें बढ़ी, माह भर में तीन बड़ी चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं
15-Jun-2024 10:00 PM
बतौली में चोरी की वारदातें बढ़ी, माह भर में तीन बड़ी चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बतौली,16 जून। बतौली में लगातार हो रही चोरियों से नगरवासी दहशत में हैं। कई बड़ी चोरियों के सुराग नहीं मिलने से पुलिस के विरोध में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों व्यापारी संघ के चक्काजाम की चेतावनी के बाद पुलिस के एडिशनल एसपी के थाना में व्यापारियों के साथ बैठक के बाद फिर हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।

मंगलवार शाम को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए आशीष गुप्ता के घर चोरों ने घर के पीछे के खिडक़ी के ग्रील को सब्बल की मदद से उखाडक़र अंदर घुसे और लगभग 53 हजार रुपये चोरी कर लिए। वार्डरोब के स्लाइडर फंसने के कारण और दराज नहीं खुल सका, जिससे सोने और चांदी के जेवरात बच गए। सभी दराज खुल गए होते तो चोरी लाखों की हो सकती थी।

वारदात का पता आशीष गुप्ता के शुक्रवार को शाम वापस आने पर चला। चोरों ने बेडरूम का दरवाजा का लॉक तोड़ दिया था तथा दराज को भी तोड़ दिया था। स्लाइडर के फंसने से बाकी के दो दराज नहीं खुल सके, जिससे सोने और चांदी के जेवरात जो दराज में रखे थे वे बच गए। जानकारी लगते ही बतौली थाना में फोन कर प्रभारी निरीक्षक भरत लाल साहू पंहुचे और घटनास्थल का मुआयना किया।पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। प्राथमिकी क्रमांक 0063 भादवि 1860,457,380 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ जांच प्रारम्भ कर दी है।

गौरतलब है कि बतौली में पिछले एक माह में तीन चोरी हुई है। जिसमें पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगा है। गत 22 मई को कुनकुरी कला में पेशे से शिक्षक बबलू सिंह के घर में पीछे से घुसकर सात लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने प्राथमिकी में 65 हजार रुपये की चोरी दर्ज की है।3 और 4 जून की दरम्यानी रात दीपांशु ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोल कर सात लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात और 13 हजार रुपये चोरी कर लिए।

8 फरवरी को दीपांशु ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी के घर मे चोरों ने धावा बोलकर 30 लाख रुपये के जेवर औऱ 4 लाख रुपये चोरी कर लिए।2 साल पहले राजेश होटल के संचालक राजेश गुप्ता के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में लगे घर के पीछे के खिडक़ी के  ग्रील को उखाड़ कर 12 लाख रुपये के नगदी और जेवर चोरी कर लिए थे।चोरों ने चोरी करने के लिए शाम 9 से 10 बजे रात का समय चुना था।उस समय राजेश गुप्ता पारिवारिक भोज में शामिल होने 9 बजे गए थे और 10 बजे वापस आ गए थे।

सूने घर को ही निशाना, रेकी और सटीक जानकारी का उपयोग

अभी तक चोरों ने चोरी के लिए उन्ही घरों को निशाना बनाया है जिनके घर मे कोई नही रहता है या वे थोड़े समय के लिए घर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने कहीं गए हों और कोई थोड़े समय के लिए भी कहीं जाता है ,उन्हीं घरों में चोरों ने धावा बोल कर चोरी कर रहे हंै। सटीक रेकी करने और सटीक जानकारी के उपयोग से चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। चोरी में किसी मास्टरमाइंड और जानकार विशेषज्ञ की संलिप्तता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है।

दीपांशु ज्वेलर्स में भी चोरों ने आर्टिफिशियल जेवरों को हाथ नहीं लगाया, वहीं आशीष गुप्ता के बेडरूम में आर्टिफिशियल बड़े जेवर रखे थे, उसे भी हाथ नहीं लगाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news