धमतरी

आदिवासी परपंरानुसार देवी स्वरूपा मिट्टी का गढ़शीतला से समाधान
27-Dec-2020 5:09 PM
आदिवासी परपंरानुसार देवी स्वरूपा मिट्टी का गढ़शीतला से समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 दिसंबर।
पाँचवीं अनुसूचित क्षेत्र नगरी-सिहावा में राम वनगमन पथ रैली के दौरान प्रशासनिक आदेश के तहत ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों से गांव की मिट्टी को जनपद कार्यालय नगरी में संग्रहित किया गया था।

सर्व आदिवासी समाज नगरी के अध्यक्ष उमेश देव ने बताया, चूंकि सिहावा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र है पाँचवीं अनुसूचित का सार है कि इसके तहत आदिवासी संस्कृति, भाषा, जीवन शैली और अधिकारों को संविधान द्वारा राज्यपाल की निगरानी में संवैधानिक संरक्षण दिया गया है।  वहीं आदिवासियों को उनकी रूढिग़त प्रथा परंपरा की संरक्षण हेतू संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। 

गांवों से मिट्टी बिना गायता, पुजारी, भूमियार, माँझी, मुखिया के बगैर मिट्टी उठाया जाना अनुसूचित क्षेत्र और रूढिग़त परंपरा के सरासर खिलाफ है इसी संदर्भ में 26 दिसम्बर को गोंडवाना भवन नगरी में बैठक के दौरान तहसील समाज ने संग्रहित मिट्टी को परंपरा अनुसार क्षेत्र के गढ़शीतला के समक्ष उक्त परिघटना को जानकारी देकर गढ़शीतला के आदेशानुसार समाधान निकालने हेतु अहम फैसला लिए। वहीं इस कार्य को विधिविधान पूर्वक संपन्न कराने के लिए 30 दिसंबर को सिहावा की गढ़शीतला के प्राँगण पर स्थान चयनित किया गया है।
तहसील सर्व आदिवासी समाज नगरी से उमेश देव, रामप्रसाद मरकाम, मनोज कुमार साक्षी, कुंदन सिंह साक्षी, छेदप्रसाद कौशिल, नरेश छेदैय्या,भावंत ध्रुव, शोभीराम नेताम, रामसिंह सामरत, सुरेन्द्र कुमार नेताम आदि को कमेटी माध्यम से तहसील सर्व आदिवासी समाज द्वारा निराकरण हेतु विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news