धमतरी

अफसर-कर्मी को मास्क व साबुन बांटे
28-Dec-2020 3:27 PM
अफसर-कर्मी को मास्क व साबुन बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 दिसंबर।
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष नम्रता गांधी के अध्यक्षता एवं डॉ.डी.के. तुर्रे के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी द्वारा जिला संगठक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता के नेतत्व में जिला पंचायत सभा कक्ष में अधिकारी कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को एक साबुन एवं एक मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। 

वर्तमान में कोरोना के प्रति लोगों का डर खत्म हो रहा है फलस्वरूप लोग सावधानी रखने में लापरवाही बरत रहे है। जिससे कारण खतरा बढ़ सकता है।  रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जनमानस को कोरोना से सुरक्षा हेतुु सावधानी, उपाय तथा जागरूकता कार्यक्रम पूरे जिले में रेडक्रॉस वॉलटियर्स के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। जिसका उददे्श्य एक गज दूरी मास्क जरूरी, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं लोगों को जागरूक करने एवं बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने तथा साबुन से कम से कम 3 से 4 बार हाथ धोनें हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से जागरूक करने के लिए जिला पंचायत सभा कक्ष में साबुन एवं मास्क वितरण किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news