धमतरी

जहां एक दूजे का सहयोग वहीं होगा सहकार
28-Dec-2020 4:20 PM
जहां एक दूजे का सहयोग वहीं होगा सहकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 दिसंबर।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जुंगदेही,में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, जुंगदेही,भेण्डरा, रामपुर के अलावा सिलौटी, सौराबांधा, गातापार, टिपानी, भेण्डरा तर्रागोंदी,बोरवाय मछुवा समिति के लोग शामिल हुए ।

 पूंजीवाद का एक ही विकल्प सहकारिता आइये -सहकारी समिति के सदस्य बने ,संदेश के साथ आयोजित एक दिवसीय सहकारी संगोष्ठी में पैक्स जुगदेही के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, जीवन सिन्हा,गातापार अध्यक्ष नंदकुमार साहू,  रामपुर  अध्यक्ष दीपचंद  जिला सहकारी संघ मर्यादित  उपाध्यक्ष टेमन लाल साहू के अलावा दुग्ध सहकारी समिति टिपानी, पचपेढ़ी के भगवती राम,       होलाराम, भेण्डरा के चोवाराम, बबलू साहू,  श्रवण साहू आदि शामिल थे । संगोष्ठी में पैक्स संचालकों ने बताया कि खरीदी केंद्र में धान उठाव नहीं होने से जाम की स्थिति हो गई है, जल्द उठाव नहीं होने से खरीदी बंद करने की नौबत आ सकती है, जिससे समिति को बहुत नुकसान होगा। जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी के अध्यक्ष प्रवीण  चंद्राकर ने प्रशिक्षण में बताया कि सहकारी समिति के गठन का उद्देश्य सदस्य को आर्थिक रूप से मजबूत करना है । उन्होंने  मछुआरों से कहा कि समिति में मजदूरी करने वाले ,पानी में उतरकर जाल  चलाने वाला सदस्य ही निर्वाचन में भाग लेने हेतु पात्र होगा। जिला उपाध्यक्ष टेमन लाल साहू ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर पुष्पा साहू, भुनेश्वरी बाई, खिलेश्वरी, विक्रम, युवराज, बीरबल साहू,  हेमचरण मार्कण्डेय, हरिलाल, अस्थिर राम, चंद्रभाग कुंभकार, मन्नूसिन्हा, तामेश्वर लाल निषाद,चोवाराम, फुलेश्वरी , डोमेन लाल,भानु सिन्हा आदि  उपस्थिति थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news