धमतरी

चार दिवसीय मानस महोत्सव
28-Dec-2020 5:14 PM
चार दिवसीय मानस महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 दिसंबर।
जय मां भवानी युवा ब्रिगेड एवं ग्रामवासी बांसपारा कुकरेल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चार दिवसीय भव्य मानस महोत्सव एवं व्याख्यान माला  के समापन कार्यक्रम में कांकेर सांसद मोहन मंडावी मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम के आदर्श को मानने वाले,उनकी गाथा के गुनगान करने वाले,उनकी कथा सुनने वाले हमेशा आगे बढ़ते हैं उनका हमेशा विकास होता है। सांसद मोहन मंडावी ने बांसपारा में आयोजित इस महाकुंभ की सराहना करते हुए कहा कि गांव-गांव में राम कथा होना चाहिए। 

नगरी-सिहावा का वन्यांचल धरा ऋषिमुनियों की धरा है। यहां सप्त ऋषियों का आश्रम है। मर्यादा पुरूषोत्तम राम की गाथा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। 

उन्होंने कहा कि मैं रामायणी होने के कारण आज सांसद हूं। भगवान राम की कृपा मुझे मिला है। मैंने लोगों 40 हजार रामायण ग्रंथ अब तक वितरित किया है। सांसद मंडावी ने कहा रामायण से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। महात्मा गांधी ने भगवान राम का भजन गाकर देश को आजाद कराया। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव,भाजपा के जिला मंत्री कुकरेल मंडल प्रभारी दुरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा,मंडल अध्यछ टेलेश्वर ठाकुर,उपाध्यछ श्रीमति चन्द्रकला साहू,सरपंच प्रेमसिंह सलाम,संजय शाण्डिल्य,जनपद सदस्य शैलेन्द्र साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news