धमतरी

धर्म, अध्यात्म व भक्तिमय वातावरण में मनाएं नववर्ष, करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन-रंजना
31-Dec-2020 4:39 PM
धर्म, अध्यात्म व भक्तिमय वातावरण में मनाएं नववर्ष, करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 दिसंबर।
विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने  ग्राम दर्री में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में सम्मिलित होते हुए कहा कि नव वर्ष की उपलक्ष्य में विशेषकर युवा वर्ग जोश में होश ना खोये, क्योकि अभी भी करोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

श्रीमती साहू ने आगे कहा है कि ऐसे अवसरों पर अपने मानव जीवन को धन्य बनाते हुए धर्म, आध्यात्मिक के सानिध्य में प्रत्येक दिन की शुरुआत करें, साथ ही कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी, मास्क लगाना एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए घर परिवार में रहकर नववर्ष का स्वागत करें, यही वर्तमान समय के महती एवं समकालीन आवश्यकता है। 

इस अवसर पर साहू समाज जिला अध्यक्ष एवं संचालक विपणन संघ दया राम साहू, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पुर्व जनपद सदस्य डीपेंद्र साहू, सरपंच गितेश्वरी साहू, शेखर लाल साहू उपसरपंच, पंडित ललित कुमार शुक्ला, निरंजन साहू, मोतीलाल कुम्भकार, ललेश्वर निर्मलकर, सेविका बाई निर्मलकर, तिजिया बाई कुम्भकार,  सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news