धमतरी

माइनस 13 डिग्री में राज्य के युवाओं ने केदार कांटा में आईएएफ के साथलहराया तिरंगा, बना विश्व रिकार्ड, महापौर-सभापति व पार्षदों ने दी बधाई
05-Jan-2021 4:43 PM
माइनस 13 डिग्री में राज्य के युवाओं ने केदार कांटा में आईएएफ के साथलहराया तिरंगा, बना विश्व रिकार्ड, महापौर-सभापति व पार्षदों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 5 जनवरी। इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित  केदार कांटा  26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक थी जिसमें छत्तीसगढ़ से 2 लोगों का चयन हुआ था, जिसमें धमतरी जिले से  टकेश्वर साहू का चयन हुआ था , राजनांदगांव से ममता निषाद, एवं पूरे भारत भर के राज्यो छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड ,पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान उत्तरप्रदेश से कुल 26 लोग सम्मिलित हुए।

टकेश्वर साहू ने इस ट्रैकिंग के बारे में बताया कि 26 नवंबर को सांकरी से प्रारम्भ किए लेकिन मौसम खराब होने के वजह से आगे बढऩे के लिए मना किया गया, अगले दिन 27 दिसम्बर  टकेश्वर साहू ने इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के 21 ट्रैकर्स के  साथ 12500 ट्रैकिंग फिट ऊपर केदार कांटा मे 95 फीट तिरंगा लहरा कर राष्ट्रगान  व सारे जहां से अच्छा गाकर एक बार फिर विश्वरिकॉर्ड में अपना व धमतरी जिले का नाम दर्ज कराया और केदार कांटा में फतह  हासिल की, इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन का यह दूसरा विश्व रिकॉर्ड है।

टकेश्वर साहू  कल नगर निगम कार्यालय पहुंचे। उनका स्वागत महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह एवं पार्षद गणों द्वारा किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news