धमतरी

छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
28-Jan-2021 6:59 PM
  छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दसवें दिवस 27 जनवरी को मकई चौक में यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल देखने आए लोगों को पोस्टर के माध्यम से सडक़ दुर्घटना से बचने वाहन चलाते समय सडक़ के उपयोग व हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्हें दुपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट धारण करने, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन नहीं चलाने, नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय सभी दस्तावेज अपने साथ रखकर यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई। साथ ही किसी प्रकार की सडक़ दुर्घटना होने पर त्वरित पीडि़त व्यक्ति को सहयोग करने तथा दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन कर प्रोत्साहित करने अपील की गई।

इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक अजाक/यातायात श्रीमती सारिका वैद्य एवं यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके यातायात स्टाफ के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय धमतरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सडक़ दुर्घटना से बचने के उपाय बताकर साइकल चलाते समय हमेशा बाएं चलने, सहायक मार्ग से मुख्य मार्ग में प्रवेश करते समय अपने दाएं-बाएं देखकर ही आगे बढऩे, झुंड में नहीं चलने समझाइश देते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने से स्वयं व दूसरों को सडक़ दुर्घटना से बचाया जा सकता है। स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों को भी यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने अपील की गई तथा यातायात जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरण कर किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन, 108 एंबुलेंस वाहन व हाईवे पेट्रोलिंग को सूचित कर दें अपील की गई।

इसी क्रम में व्यवसायिक संस्थानों ने यातायात कार्यशाला आयोजित यातायात संबंधी जानकारी दी जावेगी एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से वाहन चालकों को समझाइश देकर पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news