धमतरी

पैदल मार्च कर धान खरीदी तिथि बढ़ाने विधायक व किसानों ने सौंपा ज्ञापन
29-Jan-2021 7:02 PM
 पैदल मार्च कर धान खरीदी तिथि बढ़ाने विधायक व किसानों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 जनवरी। राज्य भर में धान खरीदी का शुक्रवार को अंतिम दिवस है, लेकिन समय अभाव के कारण कई किसान अभी भी अपनी उपज को बेचने के लिए वंचित हो गए हैं। धान खरीदी की नियत तिथि को बढ़ाकर आगे किए जाने की मांग को लेकर विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व किसानों ने शहर के हृदय स्थल मकई चौक से पैदल मार्च निकालते हुए अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि धान खरीदी तिथि को आगे बढ़ाया जाना किसानों के हित में है। इसलिए अविलंब उक्त समय अवधि को आगे किया जाए।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कोविड-19 जैसे विपरीत परिस्थिति से किसान पहले ही परेशान हैं। साथ ही बेमौसम बारिश कीट प्रकोप में उन्हें और तकलीफ में डाल दिया, उसके बाद देर से धान खरीदी करने से उनकी उपज पहले ही सूख गई है। वर्तमान में ग्रीष्मकालीन फसल के लिए बीज डालने वालों पर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। टोकन कट आने में अनियमितता के चलते कई किसान टोकन लेने में पिछड़ गए, इसलिए समय को बढ़ावा देना अति आवश्यक व समुचित उपाय है। इसलिए अविलंब समय को बढ़ाई जाए।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा ने भी 2 महीने में धान खरीदी को अपर्याप्त समय मानते हुए कहा कि  यदि वास्तव में भूपेश बघेल की सरकार अपने को किसान हितैषी मानती है तो धान खरीदी की प्रारंभ तिथि वह अंतिम तिथि को बढ़ाया जावे। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्राम के बोडरा के पूर्व सहकारिता प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा कहा कि अल्प समय में सहकारी समितियों को धान खरीदी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए सुविधा पूर्ण तरीके से सहकारिता समिति के माध्यम से किसानों को सुविधा के विस्तार के लिए धान खरीदी समय अवधि को तीन माह किया जाना अति आवश्यक है।

   पैदल मार्च में विधायक रंजना साहू, नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, प्रियंका सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, हेमंत माला,  चेतन हिंदूजा,  विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, राजीव सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सरिता यादव, अनीता यादव, रूपाली ध्रुव, इतवारी गावस्कर,देवेश साहू, मिथिलेश सिन्हा, पवन गजपाल, देवेश अग्रवाल, कोमल सार्वा, राज कुमार ध्रुव, रितेश नेताम, विजय मोटवानी, धनीराम सोनकर, गोपाल साहू, दिलीप पटेल,  वीरेंद्र साहू, अमित साहू, अनुज तिवारी, राजकुमार भूटान, लक्की डागा, शेष नारायण साहू, हेमंत बंजारे, उमेश साहू, कुलेश सोनी, विजय ठाकुर, दीपक गजेंद्र, आशीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, जय हिंदुजा, गोपाल जोशी, पिंटू यादव, रेशमा शेख, ईश्वर सोनकर, डोमार साहू, सहित बड़ी संख्या में सम्मलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news