धमतरी

समाज के विकास के लिए ऊर्जावान युवाओं की जरूरत
29-Jan-2021 7:44 PM
 समाज के विकास के लिए ऊर्जावान युवाओं की जरूरत

   शाकंभरी जयंती महोत्सव पर मेधावी बच्चों व बुजुर्गों का सम्मान    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 जनवरी। कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर के द्वारा शाकंभरी जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें आज समाज के महिलाओं पुरुषों के द्वारा मां शाकंभरी की हवन पूजन आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि मरार पटेल समाज शुरू से ही एक मेहनत कश समाज रहा है, जो कि सब्जी भाजी बेच कर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं और अपने सब्जी भाजी के व्यवसाय करने में सदैव गर्व महसूस करना चाहिए, पटेल समाज के युवा भी आज विभिन्न क्षेत्र में अपने कार्यों को लेकर समाज के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं निश्चित ही यह गर्व का विषय है।

समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल ने कहा कि आज हमारा समाज वास्तव में जानकारी के अभाव में शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से आज भी वंचित रहा है फिर भी सामाजिक लोगों के सहयोग से आज समाज आगे बढ़ रहा है। समाज के नगर अध्यक्ष भूषण पटेल ने कहा कि हमारा समाज सदैव ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से अपने मूलभूत व्यवसाय सब्जी भाजी में लगा हुआ है और इसी के माध्यम से आज वह अपना जीवन यापन कर रहा है। समाज के विकास के लिए आज भी समाज को ऊर्जावान युवाओं की जरूरत है।

 नगर के संरक्षक नील पटेल के द्वारा मांग पत्र पढक़र सभी को सुनाया गया जिसमें पटेल समाज की ओर से महिला पुरुष शौचालय दो अतिरिक्त कमरा का मांग विधायक महोदय के समक्ष किया गया और सभी समाज जनों के द्वारा मांग पत्र विधायक  को सौंपा गया। कार्यक्रम को विजय साहू, धनीराम पटेल, श्याम लाल पटेल ने भी संबोधित किया, साथ ही अशोक पटेल मदन पटेल,  चंद्रकला पटेल, गेवेंद्र पटेल, महाराज जी, विष्णु सिन्हा मंचासीन रहें।   समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही कई वर्षों से समाज की सेवा कर रहे बड़े बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया। समाज के छोटे- बड़े बच्चों  के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news