धमतरी

साहित्य सदन मुजगहन में बालिका दिवस पर कई स्पर्धाएं, पुरस्कृत
29-Jan-2021 8:05 PM
 साहित्य सदन मुजगहन में बालिका  दिवस पर कई स्पर्धाएं, पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 जनवरी। साहित्य सदन मुजगहन (धमतरी) में महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य, अध्यक्षता चन्द्रशेखर साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुजगहन, डोमार सिंह नाग विशेष अतिथि थे।

 कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्पमाल एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात किशोरी बालिका द्वारा स्वागत गीत एवं मंजू साहू द्वारा बालिका दिवस पर गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात किशोरी बालिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं जनपद सदस्य द्वारा रैली निकालकर बालिका दिवस पर संदेश दिया गया। वहीं ग्राम मुजगहन के कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका मीनलपुरी गोस्वामी, कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली योगिता साहू तथा एकलव्य विद्यालय में चयनित हीना ध्रुव का सम्मान किया गया। विभागीय एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं द्वारा बालिका दिवस को चित्रांकित करते हुए आकर्षक और सुसज्जित रंगोली बनाया गया जिसमें योगिता प्रथम स्थान, कविता द्वितीय स्थान, विधि साहू को तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के साथ अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सरला मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन के उद्देश्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पर्यवेक्षक उषाकिरण चन्द्राकर द्वारा उपस्थित बालिकाओं को विभागीय योजना की जानकारी दी गई। बाल संरक्षण अधिकारी यशवंत बैस द्वारा बालिकाओं के अधिकार, पॉक्सो एक्ट एवं बाल विवाह के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया। सखी सेंटर के परामर्शदाता दीपकिरण द्वारा गुड टच एवं बेड टच की जानकारी किशोरी बालिकाओं को दी गई। वहीं जिला समन्वयक नीलम साहू ने चाइल्ड हेल्पलाईन संबंधी जानकारी दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमदी के डॉ. खिलावन साहू किशोरावस्था व किशोरी के पोषण के संबंध में जानकारी दी गई।

धनेश्वरी साहू ने संक्षिप्त उद्बोधन में बालिकाओं को मासिक धर्म, स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। चन्द्रशेखर साहू ने बालिकाओं के अधिकार के साथ-साथ परिवार के प्रति कर्तव्यों का भी पालन करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक ममता चन्द्राकर, गीतांजली भैसारे, रेणुका साहू, तरूण यादव, मुजगहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता ध्रुव, अंजू सोनबेर तथा पर्यवेक्षक सेक्टर धमतरी के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news