धमतरी

पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को किया नमन
30-Jan-2021 6:16 PM
पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से कचहरी चौक स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस जनो ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के प्रिय भजन रामधुनी रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम का भजन गाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

 जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन ने बापू जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम समापन के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को दो मिनट का मौन धारण कर कांग्रेस जनों दुवारा श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, नगर पालिक निगम महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसिह, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, लेखराम साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन खंडेलवाल, देवेंद्र आजमानी, अरविंद दोषी, हरमिंदर छाबड़ा, सलीम रोकडिय़ा, एमआईसी मेम्बर राजेश पाण्डे, केन्द्र कुमार पेंडरीया, अजय वर्मा, एल्डरमेन लखन पटेल, पार्षद ममता शर्मा, नीलू पवार, सविता तोमन कंवर, पूर्व पार्षद हेमलाल निर्मलकर, सलीम तिगाला, मनजीत छाबड़ा, आशीष थिटे, गौरी शंकर पांडे, तनवीर कुरैशी, उदित नारायण साहू, तारिक रजा कादरी, विक्रांत पवार, कैलाश सोनकर,निर्मल साहू, संजय देवांगन,चंद्रशेखर चेटियार,तरुण रॉय,भागवत साहू सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

खरसिया। शनिवार को बापू की पुण्यतिथि पर नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, पार्षदगण व एल्डरमेन ने सर्वप्रथम बापू की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नशा मुक्ति हेतु सभी को शपथ दिलाई गई जिसे अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु सभी ने शपथ ली। वहीं रायगढ़ चौक पर स्थित बापू की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर, उन्हें शत्-शत् नमन किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा कि गांधी जी के बताए गए मार्ग पर हम सब चले, उनके विचारों को अपने जीवन में शामिल करें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश, पार्षद प्रतिनिधि, सुनील विश्वकर्मा देवनारायण परीक्षित राठौर, रितेश, राम शर्मा, पार्षद गण परदेसी यादव, ज्योति सिदार, रेशम मुन्ना गबेल, दीनदयाल अग्रवाल, हरे राम चंद्रा एल्डरमैन गणेश फोटवानी, संतोष राठौर सहित कांग्रेस के साथी भरत राठौर ,गोवर्धन ठाकुर, हरीश शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, विक्की शर्मा एवं नगरपालिका के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news