धमतरी

गांवों में ज्योति कक्ष निर्माण की मंजूरी, विधायक का जताया आभार
01-Feb-2021 4:53 PM
गांवों में ज्योति कक्ष निर्माण की मंजूरी, विधायक का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 फरवरी।
विधायक रंजना साहू की अनुशंसा से गांवों के धार्मिक स्थानों में ज्योति कक्ष निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। साथ ही संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर में वाचनालय निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। जिस पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

ग्राम पंचायत कुरमातराई में शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण के लिए राशि 5 लाख, ग्राम सोरम में दुर्गा मंदिर के पास ज्योति कलश कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम बोरिदखुर्द में काली मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख, नगर पंचायत आमदी में शिव दुर्गा हनुमान मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण 5 लाख,  ग्राम गुजरा के शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण 5 लाख एवं ग्राम दर्री के शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख की राशि कि स्वीकृति मिली है। इसी तरह संतकबीर सेवा संस्थान देवपुर डोंगेश्वर धाम में वाचनालय भवन निर्माण हेतु 5 लाख की राशि की स्वीकृति विधायक रंजना साहू के अनुशंसा से मिली है। 

निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर दयाराम साहू छत्तीसगढ़ विपणन संघ, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, जागेश्वरी राकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, निरंजन साहू, गीतेश्वरी साहू, शेखर साहू, गौकरण साहू, रोहित साहू, चेतन यदु, उमेश साहू, कोमल यादव, प्रेम साहू, देवेश साहू, तरुण साहू, डोमार साहू, दुष्यंत सिन्हा, जनक साहू, चुनु साहू, नंदनी साहू, पवन साहू, रामेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक रंजना साहू का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news