धमतरी

कर्णेश्वर धाम जनमानस में आस्था का केंद्र है -डॉ.लक्ष्मी ध्रुव
01-Feb-2021 6:10 PM
कर्णेश्वर धाम जनमानस में आस्था का केंद्र है -डॉ.लक्ष्मी ध्रुव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 फरवरी।
माघी पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाले पांच दिवसीय कर्णेश्वर मेला महोत्सव 26 फरवरी से होगा। मेला को सुचारू व सफल बनाने कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न तैयारी की जा रही है ट्रस्ट के संरक्षक व क्षेत्र के विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में ट्रस्ट की बैठक मन्दिर प्रांगण में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. लक्ष्मी ने कहा कि कर्णेश्वर धाम प्राचीन काल से धार्मिक व पुरातात्विक महत्वों को समेटे हुए जनमानस में आस्था का केंद्र है प्रतिवर्ष मांघी पूर्णिमा में दूर-दूर से आकर लोग यहाँ पुण्य के भागी दार बनते हैं। इस पावन धाम के सर्वागीण विकास के लिये उनके द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी।

इस दौरान उन्होंने मन्दिर परिसर में ब्रम्ह कमल पौधे का पूजा अर्चना कर रोपण भी किया। बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, संरक्षक कैलाश पवार, सचिव शिव कुमार परिहार, कोशाध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, कार्यालय प्रभारी निकेश ठाकुर आदि सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यों के लिये सदस्यों को दायित्व सौंपे गये। अतिथि सत्कार का दायित्व ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, कैलाश पवार,कैलाश प्रजापति, रामप्रसाद मरकाम,मोहन नाहटा गगन नाहटा, के एस श्रीमाली, कैलाश प्रजापति, रवि ठाकुर, रवि दूबे, मोहन नाहटा सहित प्रमुख पदाधिकारियो की रहेगी। इसी तरह पूजा समिति में कलम सिंह पवार, उत्तम साहू, योगेश साहू, अंजोर निषाद, रामभरोसे साहू, तेज नाथ साहू, विधुत व माइक व्यवस्था ललित निर्मलकर, सचिन भंसाली, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमलेश मिश्रा, रुद्रप्रताप नाग, रामगोपाल साहू, प्रकाश बैस, मोहन पुजारी, पंकज ध्रुव, पेयजल व्यवस्था नागेन्द्र शुक्ला, प्रचार प्रसार मीडिया विकल गुप्ता,कमलेश मिश्रा, नागेंद्र शुक्ला भरतनिर्मलकर,मेला बाजार व्यवस्था में राम भरोसा साहू, प्रवीण गुप्ता, पेमन स्वर्णबेर, उत्तम साह, दीपक यदु, छबी ठाकुर, मिलेश्वर साहू, रामलाल नेताम, मोहन पुजारी, भोजन व्यवस्था राम लाल नेताम, रामभरोसे साहू,सुरेश सार्वा, प्रताप सुरेशा, मंच व्यवस्था हेतु सचिन भंसाली, मोहन पुजारी, पंकज ध्रुव, रामगोपाल साहू , मिलेस्वर साहू , मंदिर के मूर्तियों को वेषभूषा हेतु ललित शर्मा, अंजोर निषाद को दायित्व प्रदान किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से लखन लाल ध्रुव, भूषण साहू, हुमित लिमजा, नोहर साहू,टेश्वर सिंह ध्रुव विक्की खनूजा,अशोक संचेती,आनंद अवस्थी,मनोहर मानिकपुरी, मनोज गुप्ता, प्रेमजीत छाबड़ा,गुड्डू महराज आदि की उपस्थिति रही
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news