धमतरी

सीएम ने दिवंगत माधव सिंह के निवास पर जाकर परिजनों से की भेंट
01-Mar-2021 5:02 PM
सीएम ने दिवंगत माधव सिंह के निवास पर जाकर परिजनों से की भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिहावा स्थित कर्णेश्वर मेला में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री रह चुके स्व. माधव सिंह धु्रव के गृह ग्राम सिरसिदा में स्थित निवास में जाकर परिवारजनों से भेंट की। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री ध्रुव के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री की पत्नी लागेश्वरी ध्रुव, पुत्र पंकज धु्रव एवं पन्ना धु्रव, पुत्री अमिता धु्रव, स्थानीय सरपंच एवं पुत्रवधू दिशा धु्रव सहित अन्य परिजनों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अविभाजित मध्यप्रदेश में दिवंगत श्री धु्रव के साथ बिताए पलों तथा उनके मार्गदर्शन का अनुभव साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने श्री धु्रव के परिजनों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचाई।

इस अवसर पर प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सिहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी धु्रव, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, अंबिका मरकाम सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि माधव सिंह धु्रव अविभाजित मध्यप्रदेश के सिहावा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1977 से 1993 के बीच चार बार विधायक रह चुके हैं। इस दौरान वे वन, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक सहित नर्मदा घाटी परियोजना मंत्री तथा संसदीय सचिव के पद पर रहे। श्री धु्रव  का निधन 68 वर्ष की आयु में 22 अक्टूबर 2020 को हृदय गति रुकने से हो गई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news