धमतरी

महापौर ने किया तालाब पचरीकरण का शिलान्यास
04-Mar-2021 7:51 PM
महापौर ने किया तालाब पचरीकरण का शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 4 मार्च। महापौर ने तालाब पचरीकरण का शिलान्यास किया।

ज्ञात हो कि नवागांव वार्ड के गंगा तालाब का पार कट रहा था जिससे मणि कंचन केंद्र आने - जाने वालो को परेशानी हो रही थी, साथ ही किसानों को और वार्डवासियों को भी आने जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए तालाब के पचरीकरण की मांग को महापौर विजय देवांगन के समक्ष पार्षद अवैश हाशमी ने रखी और आयुक्त आशीष टिकरिहा को भी अवगत कराया, जिस पर कार्यवाही हुई और आज गंगा तालाब के टोवाल का शिलान्यास महापौर विजय देवांगन,लोक निर्माण विभाग के सभापति राजेश ठाकुर,स्वास्थ्य विभाग के सभापति केंद्र कुमार पेंद्ररिया एवं वार्ड पार्षद एवं जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी और वार्ड के बुजुर्गों के हाथों हुआ।

इस मौके पर वार्ड वासियों ने आकर नवागांव वार्ड के उबड़ - खाबड़ मुख्य मार्ग पर डामरीकरण करवाने के लिए महापौर विजय देवांगन को श्रीफल भेट कर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में इंजीनियर कमलेश ठाकुर,अस्सिटेंट इंजीनियर मनीष साहू,ठेकेदार पिंटू अग्रवाल और नवागांव वार्डवासी उपस्थित थे।‘

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news