धमतरी

प्रदेश सरकार आदिवासियों के हित में लगातार काम कर रही है-लखमा
15-Mar-2021 5:09 PM
प्रदेश सरकार आदिवासियों के हित में लगातार काम कर रही है-लखमा

हिर्रीडिही में गोटूल निर्माण का बजट तैयार-डॉ.लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 मार्च।
ग्राम हिर्रीडिही (बेलरगांव) में परमाह सूर गोटूल किल्ले कोर्र रच्चा कार्यक्रम में कवासी लखमा आबकारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने की।
ग्राम हिर्रीडिही आगमन पर अतिथियों का भव्य स्वागत गोटूल के युवक-युवतियों एवं ग्रामीण जनों द्वारा किया गया। मंच में अतिथियों का पगड़ी बांधकर व महुआ फूल के हार के साथ स्वागत सत्कार किया गया और गांव की स्थापना, जनसंख्या 240 व रकबा 250 के साथ-साथ गांव की परंपराओं के बारे में गांव के प्रमुख के द्वारा जानकारी दी।

श्री लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज की एकता और अखंडता पर प्रकाश डाला एवं समाज जनों को आगाह किया की समाज की एकता के साथ के साथ ही साथ अपने बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने आग्रह किया।
प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समाज के हित में संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार आदिवासियों के हित में काम कर रही है।

श्री लखमा ने आगे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा, राजीव, एवं कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि आप लोगों के बीच में आकर देवी-देवताओं का पूजा पाठ करके दिल बहुत खुश हुआ। 
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र के समाज जनों के लिए हिर्रीडिही में गोटूल निर्माण का बजट तैयार कर समाज जनों के विकास के लिए काम किया जाएगा एवं क्षेत्र में आदिवासी समाज के हित में हर विकास संबंधी कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल धु्रव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शारद लोहाना, धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आलोक जाधव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खाान, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद पंचायत सदस्य उमेश देव उत्तम धु्रव, अमृतलाल नाग,आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष टेश्वर सिंह धु्रव, हेमलता प्रजापति, रेणुका शर्मा, सविता धु्रव, अनुसुइया साहू, महेंद्र साहू, राजेंद्र ठाकुर, असकरण पटेल, अय्यूब खान, सुरेश कोर्राम, हरिक लाल समुंद, खिलेंद्र सेन, नारद साहू, भावसिंह नेताम, ग्राम के समाज प्रमुख, कर्मचारी कांग्रेस के समस्त कर्मचारी बंधु उपस्थित थे।

समाज के नौजवान युवक युवतियां ढोल मांदर द्वारा नृत्य गान कर मनमोहक प्रस्तुति दी। ढोल मांदर में थिरकते युवक-युवतियों के साथ मंत्री भी थिरकते नजर आए जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई। समाज के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं झरना नेताम, गुलेश्वरी नेताम, दीपिका मरकाम, मोहित कुमार नेताम भावेश कुमार नेताम को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गांव के ग्राम पटेल शंभूलाल नेताम, पुनाऊराम मंडावी, ग्रामीण अध्यक्ष परदेसी राम मरकाम, जोहनलाल नेताम, मोहनलाल नेताम, राजेश नेताम, चंद्रहास मरकाम, डोमार नेताम, आत्मा राम मरकाम, शंकर लाल नेताम, सहदेव राम, टिकेश्वर नेताम, रोशन लाल नेताम, अमरचंद नेताम, मोहन कुर्रेे, बाबूलाल मरकाम, झाडूराम नागेश, चंद्रिका बाई नेताम, जानकी मंडावी एवं सामाजिक व ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news