धमतरी

धान उठाव में विलंब से समिति का लाभ घटा
15-Mar-2021 5:33 PM
धान उठाव में विलंब से समिति का लाभ घटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 मार्च।
जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बोरसी में एक दिवसीय सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, मछुवारा सहकारी समिति, स्व सहायता समूह, पंचायत पदाधिकारी, समिति  के अध्यक्ष संचालक गण उपस्थित थे ।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर ने बताया कि सहकारिता आंदोलन का मूल उद्देश्य सदस्यों को आर्थिक रूप से  सक्षम करना है। सहकारिता के माध्यम से समाज में समानता आती है,न कोई छोटा न कोई बड़ा होता है, न ही धर्म, जाति, क्षेत्र, भाषा, उम्र में कोई भेद होता है। सभी को उन्नति हेतु समान अवसर मिलता है। सहकारिता के माध्यम से अक्षम और कमजोर ब्यक्ति मिल कर कोई भी बड़ा कार्य कर सकते हैं ।

कार्यक्रम में कृषि के उत्थान के लिए फसल चक्र परिवर्तन पर जोर दिया गया। साथ ही जिला सहकारी बैंक द्वारा छोटे व्यापारियों को 05 वर्ष, अवधि के लिए 50000/-तक की दी जा रही कर्ज लेने की सलाह दी गई, बैंक का एटीएम लेने की सलाह दी गयी, चिटफंड कंपनियों में पैसा नहीं लगाने की सलाह एवं माइक्रो एटीएम से एक बार में दस हजार रुपए तक जमा एवं निकासी की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को अगले महीने से अग्रीम खाद उठाव की अपील की गई। बोरसी समिति अध्यक्ष  योगेश्वर सिन्हा ने बताया कि धान उठाव में विलंब होने से समिति का लाभ बहुत ही कम हो गया है । 

इस मौके पर ईश्वर निर्मलकर, सरपंच जोहनध़ुव, रोहित यादव, संचालक नरेश सिन्हा,फेकू निर्मलकर, तुलाराम, कामता साहूू, मोहन सिन्हा,चंद्रमणि, संतोष, जयराम सिन्हा, प्रहलाद, हेमकुमार, रामकुमार, रघुबीर ढीमर,  सरस्वती निषाद , कलिन्दरी ,नीरा ,अम्भा बाई,  प्रभा, डोमिन,  हेमलता, डेरहिन यादव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news