धमतरी

बकायादार 7 दुकानों को किया सील, 8 से की वसूली
17-Mar-2021 6:06 PM
 बकायादार 7 दुकानों को किया सील, 8 से की वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 मार्च।
सोमवार को दो दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई के बाद मंगलवार को पुन: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 12 दुकानों की सूची तैयार कर उपायुक्त पीएस सोम के नेतृत्व में बकायादार दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए टीम निकली। जिसमें 7 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई और बकायेदारों से 6 60000  की वसूली भी हुई।

दानीटोला स्कूल चौक स्थित 2 दुकानों जितेंद्र साहू 1 न. 14133 रुपये एवम तमेश्वरी साहू 2 न. 15957 रुपये, नहर नाक चौक स्थित दुकान क्र 12 उर्मिला पांडेय 22075 रुपये,एकलव्य खरल परिसर स्थित 4 दुकानों घनश्याम पिता कमलनारायण दु क्र 2 राशि 14422 रुपये,प्रदीप पिता गोपाल दु क्र18 राशि 12995 रुपये, नारायण राव पिता विनायक राव दु क्र 23 राशि 12075 रुपये एवं यशवंत हिरवानी दु क्र 22 राशि 12075 रुपये को सील किया गया एवं  8 दुकानदारों के द्वारा  लगभग 60000 रु जमा किया।

 शेष बचे बड़े बकायादारों पे वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई में उपायुक्त सहित राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर, देवेश चंदेल, हेमंत नेताम, दीपक पांडेय,शेरखान, श्यामू सोना, बंसी दीप, गोविंद पात्रे, कुश नायक आदि शामिल रहे। ज्ञात हो कि सोमवार को भी हटकेशर स्कूल के पास दो दुकानों में सीलिंग की कार्रवाई की गई थी और 6 दुकानों से 70322 रु की वसूली की गई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news