धमतरी

मुस्लिम समाज में वसीम के खिलाफ आक्रोश
17-Mar-2021 6:07 PM
मुस्लिम समाज में वसीम के खिलाफ आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 मार्च।
तहरीके अमीने शरीयत के सरपरस्त मुफ्ती गुलाम यजदानी साहब इमाम जामा मस्जिद ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान के 26 आयतों के संबंधित विवादित टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज नें नाराजगी जाहिर की है। वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद मुस्लिम समाज में गुस्सा देखा जा रहा है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम अहमद ने भी वसीम रिजवी के इस बयान की कड़ी निंदा की।

खलीफा ए हुजूर अमीन ए शरियत मौलाना गौस मोहम्मद कादरी साहब ने कहा कि 26 आयत तो दूर की बात है कुरान शरीफ के एक शब्द या बिंदु भी नहीं निकाला जा सकता। कुरान की शान में गुस्ताखी ना काबिल बर्दाश्त है और इस जुर्म का इरतेकाब करने वाला इस्लाम से खारिज है।

यतीमखाना उस्मानिया आमा पारा धमतरी में 13 मार्च को तहरीके अमीने शरीयत की बैठक में उलेमा ने अपने बयान में कहा कि कुरान शरीफ ख़ुदा का कलाम है और दीने इस्लाम की मुकद्दस किताब है। मुसलमानों में मुख्तलिफ फिरके पाए जाते हैं लेकिन सबका यह पुख्ता अकीदा है कि यही क़ुरआन है। जिसे अल्लाह ताला ने हजरत मोहम्मद साहब पर नाजि़ल किया है और यह मुकद्दस किताब हर किस्म की कमी और ज्यादती से पाक है।

वसीम रिजवी पद एवं प्रसिद्धि पाने के लिए इस प्रकार की घटिया हरकत कर रहा है। ऐसे लोग दुनिया में मानव समाज के लिए नासूर है।
16 मार्च शाम 4 बजे मुस्लिम समाज के लोग अंजुमन इस्लामियां के दफ्तर में एकत्रित हुए और वहां से रैली की शक्ल में वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यलय पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट के नाम ज्ञापन एसडीएम धमतरी के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

एसडीएम मोनिका देवांगन को दिए ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई कि वसीम रिजवी ने कुराने पाक की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, इससे पूरे मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। देशभर समेत पूरे विश्व के मुस्लिम समुदाय में वसीम रिजवी के प्रति भारी आक्रोश है। इसलिए उसके रिट याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किया जाए।

ज्ञापन अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम अहमद की अगुवाई में दिया गया।

इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी नसीम अहमद, खलीफ ए हुज़ूर अमीने शरीयत मौलाना गौस मोहम्मद कादरी, जमात रजा ए मुस्तफा के सदर तनवीर उस्मान, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरीफ रोकडिय़ा, हनफिया मस्जिद के सदर सलाम खत्री, हाजी इकबाल रोकडिय़ा, अशफाक हाशमी एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news