धमतरी

टीएलएम प्रदर्शनी से विद्यार्थियों का होगा सर्वांगीण विकास-वीणा
17-Mar-2021 6:15 PM
टीएलएम प्रदर्शनी से विद्यार्थियों का होगा सर्वांगीण विकास-वीणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 मार्च।
नगर पंचायत मगरलोड में समग्र शिक्षा राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में टीचर लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) के तहत संकुल स्तरीय प्रदर्शनी लगाया गया। जिस के मुख्य अतिथि वीणा सिन्हा पार्षद वार्ड 10 अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल आर बरिहा विशिष्ट अतिथि उमेन्दी साहू सेवानिवृत्त प्राचार्य, पत्रकार टी. एल.सिन्हा, शिक्षक विरेंद्र साहू, तोमन लाल साहू, केवल राम साहू, प्रदीप कुमार सोम, शिक्षकगण एवं संकुल समन्वयक लालजी साहू विशेष रुप से उपस्थित रहे इस प्रदर्शनी में संकुल स्तरीय 21 प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठकगण एवं 13 शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकगणों के साथ सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्रों की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं सभी स्कूलों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीणा सिन्हा पार्षद ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आज के परिवेश अनुसार खेल खेल में विद्यार्थियों को सरल सहज तरीके से विद्यार्थियों को शिक्षा देना उन्हें बोलने के लिए प्रेरित करना विद्यार्थियों को ज्ञान विज्ञान गणित भौतिक रसायन जैसे शिक्षा के प्रति जिज्ञासा प्रकट करना टीचर लर्निंग मटेरियल के माध्यम से पढ़ाने का एक श्रेष्ठ तरीका है। विद्यार्थी देखकर सुनकर बिना कोई संकोच शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने इस तरीके से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी शिक्षकों का हौसला बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दी एवं सतत इस कार्यक्रम को कराने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल.आर. बरिहा ने कहा यह शिक्षा पद्धति को और बेहतरीन बनाए रखने के लिए शिक्षकों को लगातार बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए यह परंपरा लगातार चलती रहे जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास होगा।

पत्रकार टीएल सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों को शुरू से ही अगर खेल-खेल में सीख के माध्यम से बच्चों को कर्तव्यों का बोध कराया जाए किसी महापुरुष की जीवनी पर प्रकाश डाला जाए तस्वीरों के माध्यम से उनकी एक-एक पहलुओं को बताकर पढ़ाने से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ेगा और यह शिक्षा जगत के लिए लाभदायक होगा।

सेवानिवृत्त प्राचार्य उम्मेन्दी साहू ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल,संकुल स्तर पर प्रदर्शन सराहनीय है और यह कार्यक्रम स्कूल स्तर से लेकर संकुल एवं ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर भी लगनी चाहिए जिससे बच्चों की पढ़ाई का स्तर और सुदृढ़ हो सके।

इस प्रदर्शनी में प्रधान पाठक तोमन साहू एवं विद्यार्थियों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत विभिन्न मिशनरी सामानों को जोडक़र उपयोगिता के रूप में प्रदर्शनी किया गया।
कस्तूरबा विद्यालय द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में विशेष मानचित्र का प्रदर्शनी किया गया इस प्रदर्शनी में खाद्य सामग्रियों, वायुमंडल के वातावरण, विज्ञान के क्षेत्र में नई तकनीकी, मानव शरीर की रचना, निम्न दाब उच्च दाब, गणितीय, सहज एवं सरल तरीके से पढऩे-पढ़ाने का ज्ञान प्रदर्शनी मे सराहनीय रहा।

अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल शिक्षक एवं विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान किया गया इस प्रदर्शनी में प्राथमिक स्कूल स्तर के प्रथम स्थान शासकीय प्राथमिक शाला बकोरी, द्वितीय शासकीय प्राथमिक शाला मथुरा नगर मगरलोड, तृतीय शासकीय प्राथमिक शाला भरदा एवं माध्यमिक शाला स्तर पर प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भैंसमुंडी, द्वितीय शासकीय माध्यमिक शाला लुगे तथा तृतीय शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल मगरलोड रहे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक गणों को अतिथियों द्वारा प्रदान शील्ड किया गया।

इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलो में मगरलोड लुगे, मडेली, कमारपारा, चारभाठा, बकोरी, बेलरदोना,चुचरुन्गपुर,आमाचानी,शुक्लाभाटा, बोडरा, कमरोद, भरदा, परसवानी, भैंसमुंडी, सोनपैरी, बनियातोऱा, तेंदूभाटा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षकगणों ने प्रदर्शनी लगाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय स्कूल के अधिक्षिका हितेश्वर कुंजाम सहित सभी शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन केवल राम साहू शिक्षक ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news