धमतरी

एनएसयूआई ने कॉलेजों में सौंपा ज्ञापन
18-Mar-2021 4:21 PM
एनएसयूआई ने कॉलेजों में सौंपा ज्ञापन

धमतरी, 18 मार्च।  जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा जिले के विभिन्न  महाविद्यालयों के प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि कोरोना को देखते हुए पूरे प्रदेश में आधा से ज्यादा समय ऑनलाइन कक्षा से पढ़ाई कराया गया।  
एनएसयूआई धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा जिले के विभिन्न प्रमुख महाविद्यालयों के प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। छात्र-छात्राओं के भविष्य के मद्देनजर विवि प्रबंधन को जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला लेना चाहिये। 

पीजी कॉलेज धमतरी में शहर अध्यक्ष प्रीतम सिन्हा के नेतृत्व में उनके साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। गल्र्स कॉलेज धमतरी में गीतांजलि दुबे व गीतांजलि के अगुवाई में ज्ञापन दिया गया। पीजी कॉलेज नगरी में जिला उपाध्यक्ष त्रियांश प्रजापति व नगरी ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश देवांगन के द्वारा ज्ञापन दिया गया। आमदी महाविद्यालय में पारस मनी साहू व चितेन्द्र साहू ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन दिया। पीजी कॉलेज भखारा में लोकेश साहू व सौरभ पॉल ने छात्र-छात्राओं के साथ ज्ञापन सौंपा।  पीजी कॉलेज कुरुद में विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू व पीजी कॉलेज कुरुद अध्यक्ष कौशल साहू ने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा। पीजी कॉलेज मगरलोड में जिला उपाध्यक्ष शुभम साहू व उनके साथियों के साथ ज्ञापन दिया गया । 

ज्ञापन सौंपने वालों में विभिन्न कॉलेजो में नमन बंजारे, ऋषि साहू,इंद्र साहू,अजय सिन्हा, शुभम साहू,फ़ैज़ अली खान,सौरभ साहू,जय श्रीवास्तव, सन्दीप बरिहा, ऋषभ ठाकुर, सुदीप सिन्हा, गौरव दास मानिकपुरी, गौरव पुरी , ओमप्रकाश मानिकपुरी,तुषार साहू, गीतांजलि दुबे,शकुन्तला देवांगन,साँची लहरें, मिकिता कामड़े, कोमल राजपूत एवं एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news