धमतरी

नरेश को धु्रव गोंड़ गौरव सम्मान
18-Mar-2021 6:58 PM
 नरेश को धु्रव गोंड़ गौरव सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 18 मार्च। आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के महासचिव नरेश छेदैहा को नि:स्वार्थ व उत्कृष्ठ समाज सेवा के लिए आदिवासी धु्रव गोंड समाज तहसील नगरी का सर्वोच्च सम्मान धु्रव गोंड़ गौरव सम्मान 2021 से नवाजा गया है।

ज्ञात हो कि नगरी निवासी नरेश छेदैहा ने 1992 से 2020 तक लगातार नगर आदिवासी ध्रुव गोंड नगरी के सचिव के पद पर काम किया। समाज के प्रथम तहसील युवा प्रकोष्ठ के सचिव बने। कार्यकुशलता से प्रभावित होकर सन 1995 में तहसील के सचिव बनाया गए। उत्कृष्ठ कार्यशैली, सहन शिलता व कुशल समाजिक व्यवस्था को अंजाम देने के कारण वर्तमान में 25 वर्षों से तहसील महासचिव के पद पर कार्यरत हैं।

हर समय उपलब्ध हो जाने वाले श्री छेदैहा को सामाजिक के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी गहरी अभिरुचि हैं। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान सम्मेलन आयोजित करने वाली एकता के सूत्र में बांधकर रखने वाली समिति श्रीराम नवयुवक परिषद नगरी के 21वर्षों से सचिव पद का दायित्व निभा रहे हैं।

पर्याप्त समय प्रदान करने व सक्रियता के कारण नवरात्रि में जसगीत, दशहरा महोत्सव व पारंपरिक माता पहुंचानी के कार्यक्रमों को सम्पन्न करने वाली नगरी की महत्त्वपूर्ण समिति नई बस्ती माता सेवा दल नगरी के वे 25 वर्षों से सचिव के पद पर सेवा दे रहे हैं। ज्ञात हो नगर व्यवस्था समिति नगरी के द्वारा समाचार प्रेषण के लिए अधिकृत किए जाने के कारण अनेक पारम्परिक व सार्वजनिक आयोजनों का समाचार मिडिया में बखुबी सम्प्रेषित करते हैं। एक अच्छे सलाहकार के रुप में महारत वे गौरा गौरी समिति लाईनपारा,चुरियारा पारा नगरी के उपाध्यक्ष के पद पर 4 वर्षों से सेवा दे रहे हैं।

कुशल मंच संचालक श्री छेदैहा वर्तमान में नगर पंचायत नगरी में एल्डरमेन के पद पर सेवा दे रहे हैं। वे अन्य समितियों में भी अपनी उकृष्ठ कार्यकुशलता का लोहा मनवा चुके हैं। जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, नगरवासियों एवं पत्रकार बंधुओं ने इस उपलब्धि के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news