धमतरी

सीपीएल टी-20 के लिए 8 टीमों की घोषणा
19-Mar-2021 4:40 PM
सीपीएल टी-20 के लिए 8 टीमों की घोषणा

धमतरी के 3 खिलाडिय़ों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ में खेल एवं खिलाडिय़ों को महत्व देने के लिए छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा आईपीएल की तर्ज पर सीपीएल का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन एवम् धमतरी जि़ला अध्यक्ष तरुण राय ने बताया कि इस प्रक्रिया कि तैयारी काफी दिनों से चल रही थी जो अपने पूर्णता की ओर अब अग्रसर हो रही है। यह भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 01 अप्रैल से 18 अप्रेल तक आयोजित किया जाएगा।

सीपीएल ( छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल लीग) छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए एक अवसर है जिससे खिलाडिय़ों की अपनी पहचान पूरे प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में बनेगी। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के खिलाडिय़ों को महत्व दिया गया जिसमें शहर के खिलाडिय़ों के साथ-साथ ग्रामीण खिलाडिय़ों को बराबर का महत्व दिया गया है।

सीपीएल में खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तर, संभाग स्तर से होते हुए राज्य स्तर में हुआ, जहां खिलाडिय़ों और टीमों का ऑक्शन हुआ जिसमें से प्रदेश की 8 टीमें भिलाई, बिलासा, बिलासपुर, रायपुर, राजनंदगाव, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर, बनाई गई।
इन टीमों  के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 14 मार्च को की गई, जिसमें धमतरी जिले के 3 खिलाड़ी प्रथम बजाज (कुरूद), युवराज साहू (मंदरौद), जय सोनी ( धमतरी) ने जगह बनाई है। इन खिलाडिय़ों को दुर्ग की टीम ने खरीदा है।ये खिलाड़ी अब रायपुर में अपनी टीम के साथ रहकर सीपीएल की तैयारी करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news