धमतरी

छग सरकार अपराध के नये कीर्तिमान बना रही है-शशि पवार
22-Mar-2021 4:47 PM
छग सरकार अपराध के नये कीर्तिमान बना रही है-शशि पवार

बठेना कांड को लेकर सरकार पर बरसे भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मार्च।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले में स्थित पाटन के ग्राम बठेना अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत से आक्रोशित भाजपाइयों ने कल सभी जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व में इसी मुद्दे पर जिले लगभग 15 स्थानों पर मुख्यमंत्री का पुतलादहन कार्यक्रम भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया गया था। 

धमतरी के गांधी मैदान में आयोजित धरना-प्रदर्शन में सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि छग की भूपेश सरकार में विकास के आंकड़ों की नहीं बल्कि अपराध के आंकड़ों की चर्चा हो रही है। प्रदेश में पिछले ढाई वर्षों में 1800 से अधिक हत्यायें हो चुकी है। 

5 हजार से अधिक बलात्कार के मामले सामने आ चुके हैं लूट चोरी उत्पीडऩ इत्यादि के लगभग 20000 मामले प्रदेश में अब तक दर्ज हो चुके हैं। यह सरकार अपराधों के कीर्तिमान बना रही है। बठेना की घटना हो या दुर्ग जिले के ही खुड़मुड़ा की घटना हो परिवार के परिवार हताहत हो रहे हैं। राष्ट्रपति के दत्तक कोरवा जाति की महिला का उत्पीडऩ हो या कांग्रेस अध्यक्ष के गृह जिले कोंडागांव व केशकाल में आदिवासी युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला हो बस्तर से लेकर सरगुजा तक प्रदेश में नारी की इज्जत नारी का स्वाभिमान अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। किसानों मजदूरों के साथ यह सरकार छल कर रही है। 

धमतरी जिले में रेत के अवैध उत्खनन का मामला हो या माफियाओं के आतंक का मामला हो यह सरकार विरोध कर स्वर को प्रशासन के दुरुपयोग से कुचलने का प्रयास कर रही है। 
पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने सरकार की जमकर खिंचाई करते हुये कहा कि छग की जनता भोली जरूर है, परंतु वो खुद पर हुये अत्याचार को भूलती नही है। समय आने पर यहां की जनता कांग्रेस को सबक सिखायेगी।

पूर्व महापौर अर्चना चौबे प्रीतेश गांधी विजय साहू मोनिका देवांगन कुलेश्वर चंद्राकर राखी साहू सहित अनेक वक्ताओं ने भूपेश सरकार की नाकामियों को राज्य में चल रही कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को जमकर कोसा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने किया आभार प्रदर्शन जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से चेतन हिन्दुजा कीर्तन मीनपाल ज्ञानीराम रामटेके कालिदास सिन्हा बशीर अहमद हेमंत माला प्रकाश शर्मा दयाराम साहू बीथिका विश्वास विजय साहू, ऋषभ देवांगन, हेमंत चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news