धमतरी

111 वनग्रामों के ग्रामीणों ने निकाली सत्याग्रह रैली
23-Mar-2021 4:46 PM
111 वनग्रामों के ग्रामीणों ने निकाली सत्याग्रह रैली

राज्य सरकार से समस्याओं को पूरा करने मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 मार्च।
सोमवार को जिले के 111 वनग्रामों के ग्रामीण हजारों की संख्या में ब्लॉक मुख्यालय नगरी पहुंचकर नगरी के दंतेश्वरी मंदिर से रैली निकालकर बजरंग चौंक बस स्टैंड होते हुए सभा स्थल रावणभांठा पहुंची।
रैली में तकरीबन दस हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ पुरूषों ने भाग लिया। रैली की कमान वनग्राम जिला संघर्ष समिति धमतरी के संयोजक मयाराम नागवंशी, जिला अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी, कार्यवाहक अध्यक्ष बंशीलाल सोरी की अगुवाई में हुई।  रैली में वनग्रामों के बच्चों से लेकर सियान तक अपनी मांगों एवं पीड़ा को लेकर सम्मिलित हुए।

सभा को संबोधित करते हुए मयाराम नागवंशी ने वनग्रामों की मूलभत समस्याओं वनग्रामों की कास्त भूमि का बन्दोबस्त दुरुस्त के साथ, भुईयां पोर्टल में अतिशीघ्र आनलाईन अपलोड कराने, पांचवी अनुसूचित क्षेत्र नगरी विकासखंड में पेसा कानून का पूर्णत: लागू करने, वनसंसाधन का सामुदायिक अधिकार पारंपारिक ग्राम सभा को अधिकार देने, वनग्रामों के किसानों को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि देने, 60 वर्ष से ऊपर किसानों को पेंशन योजना का लाभ देने,अनूसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत निवासी वनाधिकार अधिनियम 2006-2007 संशोधित नियम 2012 की तहत सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में सामु.वन संसाधन अधिकार दावा प्रारूप जमा हुए जिला स्तरीय वन समिति में लंबित है उन दावों को वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम की धारा 3.1 झ,तथा 4.1के तहत वन अधिकारों की मान्यता देने, सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में बिना ग्राम सभा प्रस्ताव के कोर जोन और बफर जोन को सामान्य क्षेत्र करने की मांग जोरों से रखी।

साथ ही नागवंशी ने सोंढुर नहर में प्रभावित किसानों को मुआवजा देने,अभ्यारण्य क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोडऩे के साथ वनोपज संग्रहण की अधिकार देने मगरलोड ब्लॉक के 49 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को आदिवासी परियोजना नगरी में शामिल किए जाने, नगरी से लेकर दुगली सिंगपुर तक सोंढुर नहर विस्तार कार्य शासन द्वारा स्वीकृत कार्य का तत्काल प्रारंभ करने जैसे महत्वपूर्ण मूलभूत मांगो को लेकर सत्याग्रह आंदोलन में समस्याओं को रखा।

समय रहते समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं सत्याग्रह आंदोलन के दौरान ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी नगरी की कार्यलय पहुंचकर राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन को पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम,जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी, कौहाबाहरा सरपंच शिवप्रसाद नेताम, कोलियारी सरपंच तुलसीराम मंडावी ने भी वनग्रामों की मांग और समस्याओं को जायज ठहराते हुए सभास्थल पहुँचकर समर्थन दिया

कार्यक्रम के दौरान वनग्राम संघर्ष जिला समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र नेताम,बूधराम साक्षी,जिला सचिव गोवर्द्धन मंडावी, सहसचिव देवगन कुंजाम, रवि नेताम, बिरबल पदमाकर,जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज धु्रव, सलाहकार सोपसिंग मंडावी,अमरसिंह नेताम, अभ्यारण्य के अध्यक्ष हेमलाल मरकाम, उपाध्यक्ष संतोष मरकाम, कोषाध्यक्ष बुधराम साक्षी, सचिव रवि नेताम,सहसचिव लोविन्द मरकाम, घनश्याम मरकाम, ओशीत पटेल, देवराज पटेल,राजाराम मरकाम, जयलाल सोरी,योगेश अग्रवाणी, गाडाराय मरकाम, हिम्मत सिंह नेताम,फगनूराम परते,प्रभुराम पटेल, सुकलाल नेताम, जगतराज मरकाम, जयलाल कुंजाम, सीताराम नेताम के साथ वनग्रामों के पटेलों के साथ ग्रामीण सत्याग्रह आंदोलन में सम्मिलित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news