धमतरी

होली शांति-सौहार्द्रमय वातावरण में मनाएं
23-Mar-2021 4:55 PM
होली शांति-सौहार्द्रमय वातावरण में मनाएं

असामाजिक तत्वों, बदमाशों पर रखी जा रही निगाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मार्च।
विगत कुछ समय से विशेष अवसरों एवं त्यौहार के अवसर पर असामाजिक तत्व, बदमाश व हुड़दंग करने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं तथा मामूली बात पर भी घटना कारित करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लोगों एवं घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा होली त्यौहार शांति एवं सौहार्द्रमय वातावरण में मनाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करने, असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर विशेष निगाह रखने सख्त निर्देश दिया गया है। 

थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने थाना क्षेत्रांतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों के बीटों में बीट प्रभारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने बीट में बैठक लेकर पूर्व की परिस्थितियों के संबंध में चर्चा करने व असामाजिक तत्वों तथा हुड़दंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने के साथ-साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए जाने समझाइश देने निर्देशित किया गया। बीट प्रभारी व स्टाफ द्वारा प्रतिदिन अपने बीट में जाकर मोहल्ले वासियों की बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी उपाय व शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने समझाइश दी जा रही है। 

थाना प्रभारी कोतवाली स्वयं अपने स्टाफ के साथ समय-समय पर पेट्रोलिंग के दौरान विभिन्न स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके वाहनों की फिजिकल चेकिंग कर रहे हैं। होली खेलने की सामग्री रंग, गुलाल, पिचकारी आदि बिक्री करने वाले दुकानदारों को मुखोटे व पहचान छुपाने वाली वस्तुओं तथा कलर पेंट प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री नहीं करने समझाइश दे रहे हैं। असामाजिक तत्व बदमाशों व हुड़दंग करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news