धमतरी

सेवानिवृत्ति पर बीईओ देव को दी विदाई
23-Mar-2021 6:00 PM
सेवानिवृत्ति पर बीईओ देव को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 मार्च।
बीआरसी भवन नगरी में 20 मार्च को आरएल देव विकासखंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) नगरी के सेवानिवृत्त होने पर जाने पर, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकासखंड शाखा नगरी इकाई द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरएल देव उपस्थित थे। अध्यक्षता राजेश तिवारी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ तहसील शाखा नगरी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएम साहू बीआरसी, नगरी महेंद्र कुमार बोर्झा उपस्थित थे ।
विदाई सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया।

अतिथियों के स्वागत सम्मान पश्चात राजेश तिवारी, महेंद्र कुमार बोर्झा बीएम साहू, कौशल प्रसाद साहू, राम कुमार धु्रव, महेश्वर जय सिंधु, शेष कुमार सोंम, वीरेंद्र कुमार साहू, एमएस साहू आर एल देव जी के 40 वर्ष के सेवाकाल के उपलब्धि को संबोधन में बताया प्रथम नियुक्ति 21 दिसंबर 1981 उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर में 1986 तक रहा। 1987 व्याख्याता पद पर कोण्टा बस्तर में 1995 तक रहा। स्थानांतरण पर 1996 से 1997 तक बहीगांव बस्तर आए। 1999 में हायर सेकेंडरी नगरी में स्थानांतरण पर 1999 में हायर सेकण्डरी स्कूल आए व पदोन्नति 2000 में प्राचार्य बनकर मुरमुरा छुरा ब्लॉक में गए तत्पश्चात 2001 में बी ई ओ नगरी के पद पर आसीन हुए। स्थानान्तरण 2007 से 2008 तक हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा में प्राचार्य पद पर रहे। 2009 से 2013 तक बीईओ  अंतागढ़ में सेवा दिए। 2014 में नरहरपुर बीईओ पर आए 2016 में दुर्गकोंदल में बीईओ पद पर चले गए। 2017 से 2019 तक डाइट नगरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर सेवा दिए। 31दिसंबर 2020 को नगरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी पद से सेवानिवृत्ति हुए। 
श्री देव सरल व हसमुख स्वभाव के धनी व अनुशासित अधिकारी थे। 

उक्त अवसर पर आरएल साहू, सुन्दरलाल साहू, गिरीश कुमार जायसवाल,टीपी शेर, एस.आर.छेदैया,कैलाश शंकर यादव, के.पी.साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेषकुमार सोम ने व आभार प्रदर्शन नरसिंह नेताम ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news