धमतरी

मशाल रैली निकालकर एनएसयूआई ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया नमन्
24-Mar-2021 5:11 PM
मशाल रैली निकालकर एनएसयूआई ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया नमन्

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 मार्च।
मंगलवार को शहीद दिवस के मौके पर एनएसयूआई धमतरी द्वारा मशाल रैली जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में निकाली गई। रैली शहर के गांधी मैदान जय स्तम्भ चौक से सदर बाजार होते हुए भगत सिंह चौक तक निकाली गई, जिसमें शहर के युवा, छात्र व आम जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । 

रैली के पश्चात भगतसिंह ,राजगुरु व सुखदेव जी को याद करते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि देश की आज़ादी में भगत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है जिसे कभी नही भुलाया जा सकता ।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भगत सिंह जी के जीवन से हम सब को सीख लेना चाहिये कि देशप्रेम की परिभाषा क्या होती है !  वे हम सब के प्रेरणास्रोत है उनका सम्पूर्ण जीवन देश के लिये समर्पित रहा। शहीद दिवस पर उन्हें नमन। 
जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर ने शहीद ए आज़म भगत सिंह जी,राजगुरु व सुखदेव को नमन करते हुये उनके जेल के दिनों में हुये घटनाओं पर प्रकाश डाला । 

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि हर युवाओ के दिल मे भगत सिंह जी जीवित है, उनके विचार जीवित है जिनका अनुसरण हम सभी को करने की आवश्यकता है। 
मशाल रैली में शामिल लोगों द्वारा नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को भगतसिंह चौक स्थित भगतसिंह की प्रतिमा के पास कुछ समय मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मोहन लालवानी, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, निखिलेश देवान, कृष्णा मरकाम, तारिक रज़ा क़ादरी, उदितनारायण साहू, राहुल साहू, विजेंद्र रामटेके,गौतम वाधवानी, शुभम साहू, ऋषभ  यादव , विनय गंगबेर, तेजप्रताप साहू, नमन बंजारे, गौरव दास, गौरव पुरी, दिव्यप्रकाश साहू, ऋषि साहू, फैज़़ अली खान, सन्दीप बरिहा, राहुल बख्तानी, वाटसन माही साहू, पारस मनी साहू, चितन्द्र साहू, जय ध्रुव,विकास   ध्रुव, इंदर साहू, उमेश साहू, ऋषभ ठाकुर,फैजान खान, शकुंतला देवांगन, विशाल , अजय मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news