धमतरी

रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है खेल प्रतियोगिताएं-शरद लोहाना
24-Mar-2021 5:46 PM
रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का  माध्यम है खेल प्रतियोगिताएं-शरद लोहाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 मार्च।
एम.डब्ल्यू.डी. सुपर चैलेंज कप के तत्वाधान में सात दिवसीय रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  मकेश्वर वार्ड धमतरी में किया जा रहा है जिसके शुभारंभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  शरद लोहाना ने  खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। इससे हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। 
उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता भी रचनात्मक कार्यो को आगे बढ़ाने का माध्यम है। स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रोशन करते है अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फहराये यही मेरी कामना है। महापौर देवांगन ने कहा खेल के आयोजन से सौहार्द्रपूर्ण माहौल का निर्माण होता है इस तरह के आयोजन से छिपी हुई प्रतिभाओं का विकास होता है। 

इस दौरान सचिव जिला कांग्रेस विक्रांत पवार, पार्षद आवैश हाशमी, ब्लॉक अध्यक्ष शहर आकाश गोलछा, सलीम तिगाला, गोलू, मुकिल, कुणाल, इकबाल भाई, नमन बंजारे, अरिहंत पारख, केशव साहू, गोविंद मीनपाल, राजेश पटेल, गीतराम सिन्हा, राकेश मौर्य, कुलेश्वर देवांगन, तरुण राय, श्रीकांत तिवारी, सहित बड़ी संख्या में आयोजक समिति के सदस्य व वार्डवासी उपस्थित रहे?
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news