दन्तेवाड़ा

कालाबाजारी की खबर पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने ली बैठक
10-May-2021 8:53 PM
 कालाबाजारी की खबर पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 मई। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के सभी विकासखण्डों/ नगरपालिका/ नगर पंचायत के व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेंंसिंग के माध्यम से चर्चा किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा कोविड-19 के चेन को तोडऩे हेतु लगाये गये लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्रियों में कालाबाजारी रोकने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि वे जनता को मुद्रित दर से अधिक में आवश्यक सामग्री को न बेचें। वर्तमान में पूरे राज्य में लॉकडाउन है।परंतु, माल वाहक वाहनों के आवागमन में प्रतिबंध नहीं है। अतएव सभी व्यापारी खाद्य सामग्री/ राशन /आवश्यक सामग्री को परिवहन करा सकते हैं। जिले में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्रियों के भण्डारण में कमी न रहे। किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में मुद्रित दर से अधिक दर में सामग्री बेचने की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिले में कालाबाजारी को रोकने के लिए शिकायत सेल का गठन किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07856252412  है, उस पर कोई भी शिकायत कर सकता है। साथ ही दंतेवाड़ा एवं बड़े बचेली दोनों अनुभाग में एसडीएम को सीधे मोबाईल में भी सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं। पूर्व में जारी होम डिलीवरी हेतु पंजीकृत दुकानों के अतिरिक्त कोई और दुकानदार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए होम डिलीवरी देना चाहता है, तो वे भी संबंधित एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर पास बनवा सकते हैं। जिले में कालाबाजारी को रोकने के लिए संयुक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल को सतत् निरीक्षण व निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news