दन्तेवाड़ा

एक्टिव सर्विलेंस पर देें जोर-कलेक्टर
18-May-2021 6:16 PM
एक्टिव सर्विलेंस पर देें  जोर-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 18 मई। जिला स्तरीय कोरोना कोर कमेटी की बैठक  सोमवार को हुई इस बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने कुर्ला नियंत्रण हेतु समग्र समीक्षा की। कलेक्टर नेे कहा कि जिले के जिन स्थानों में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक हो रहा है, उसका आंकलन कर उन जगहों पर एक्टिव सर्विलेंस और कोरोना जागरूकता दल की मदद से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आइसोलेशन, प्रोफिलेक्टिक किट, जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। जरूरत पडऩे पर मरीज को संस्थागत आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर या कोविड अस्पताल भेजने की व्यवस्था करना एवं उचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिले के 18 केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक एवं 4 केंद्रों में 18से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था हो, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उनका पहले टीकाकरण कराए एवं उन्हे जागरूक करने के निर्देश दिए।

जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, मेडिसीन, पीपी किट, दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। एन एम डी सी द्वारा संचालित दोनों अस्पतालों में 10-10 आईसीयू एवं वेंटीलेटर बैड के साथ 100-100 ऑक्सीजन बैड की व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर  आस्था राजपूूत, सीएस डॉ. संजय बघेल, डीपीएम संदीप ताम्रकार एवं कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news