राजनांदगांव

नक्सल शहीद सप्ताह शांति से गुजरा
03-Aug-2021 12:57 PM
नक्सल शहीद सप्ताह शांति से गुजरा

 

पुलिस की मुस्तैदी से कहीं भी हिंसक वारदात नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
नक्सलियों का शहीद सप्ताह शांति से गुजर गया। पुलिस की मुस्तैदी से कहीं भी हिंसक वारदात की सूचना नहीं मिली। नक्सल शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली हलचल की आशंका को लेकर नक्सलियों को घेरने राजनांदगांव पुलिस ने जिले के सीमावर्ती इलाकों में सख्त पहरा बिठाकर रखा। लिहाजा नक्सलियों को शहीद सप्ताह सप्ताह में हिंसक वारदात करने का मौका नहीं मिला।

28 जुलाई से शुरू हुए शहीद सप्ताह का आज आखिरी दिन था। नक्सली हर साल अपने साथियों की याद में सप्ताहभर तक शोक मनाते हैं। इस दौरान लोगों से कामकाज बंद कर साथियों को याद करने की अपील करते हैं। शहीद सप्ताह के दौरान बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहती है।

राजनांदगांव जिले के मानपुर, मोहला, औंधी के अलावा साल्हेवारा, बकरकट्टा, गातापार क्षेत्र में भी बसों के पहिये थमे रहते हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती और चौकसी से बसों का आवागमन सुगमता से चलता रहा। शहीद सप्ताह में लगातार जवानों ने गश्त करते हुए नक्सलियों की आमदरफ्त को आगे बढऩे नहीं दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news