राजनांदगांव

बूथों में लगााया गया बेरोजगार चौपाल
20-Sep-2021 6:08 PM
बूथों में लगााया गया बेरोजगार चौपाल

 बेरोजगारी भत्ता देने का करें​ वादा पूरा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के निर्देशानुसार ‘मैं हूं बेरोजगार-रोजगार दो छत्तीसगढ़ सरकार’ कार्यक्रम की शुरूआत भाजयुमो मंडल चौकी के बूथ वार्ड क्र. एक और गुंडरदेही एवं आमाटोला से की गई। इसमें बेरोजगार युवाओं से फार्म भराया गया, जिसे कलेक्टर राजनांदगांव को सौंपा जाएगा। 
भाजयुमो ने मांग की है कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादा युवाओं से किया था कि सरकार आने पर प्रत्येक बेरोजगार को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है एवं अभी तक का बकाया बेरोजगारी भत्ता 77500 रुपए प्रत्येक बेरोजगार को दिया जाए। इसी को लेकर भाजयुमो अंबागढ़ चौकी के प्रत्येक बूथ में बेरोजगार चौपाल लगाकर बेरोजगार युवाओं से फॉर्म भरवाएगी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी,  गौरव शर्मा, आशीष द्विवेदी,  अविनाश त्रिपाठी, काशी निषाद, रोहित दास मानिकपुरी, संतोष साहू, सतीश शर्मा, धर्मेंद्र साहू, सुरेश नेताम, यशवंत निर्मलकर, लेविस साहू, अरुण साहू, अमरचंद साहू, भोला साहू, वैभव साहू, कोमेश कौशिक, चितलेश कौशिक, महेंद्र कोमरे, शिशुपाल निषाद, मोहन निर्मलकर, भूपेंद्र निर्मलकर, देवेंद्र सेवता, भोजराज विश्वकर्मा, देवसिंग सोनवानी, कुलेश्वर नेताम, पुरन साहू, जिंदर कोमरे उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news