दन्तेवाड़ा

कोरोना से कर्मियों की मौत, एनएमडीसी ने की अनुग्रह राशि वितरित
08-May-2022 2:44 PM
कोरोना से कर्मियों की मौत, एनएमडीसी ने की अनुग्रह राशि वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  8 मई।
कोरोना से दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक मदद करने के लिए एनएमडीसी ने 15 लाख की अनुग्रह राशि वितरित की है।
बचेली परियोजना द्वारा शनिवार को कर्मचारी स्व. जानकू राममाला  की पत्नी शकुंतला माला व भतीजा कौशल कुमार को उपमहाप्रबंधक कार्मिक धर्मेंद्र आचार्य द्वारा 15 लाख का चेक सौंपा गया। इस दौरान कार्मिक सहायक महाप्रबंधक एसएस सिंह, प्रबंधक दीपक पाल, डीपी सिंह उपस्थित रहे। स्व. जनकलाल मेकेनिकल सर्विसेज डिपाजिट 5 में वरिष्ठ एचई एम ग्रेड 2 के पद पर थे। इसके अलावा अन्य तीन कर्मचारियों स्व. अशोक कुमार, स्व. छन्नू राम तथा स्व. रंजन को वितरित किया जा चुका है।  इसके अतिरिक्त सीपीएफ, ग्रेच्युटी, पीआरएमबीएस के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा, ईपीएफ 95 के अंतर्गत मासिक लाभ सहित अन्य मिलते रहेंगे।

गौरतलब है कि नवरत्न और पर्यावरण के अनुकूल खनन कंपनी एनएमडीसी ने मृतक कर्मचारियों के परिवारों के लिये वित्तीय सहायता देने हेतु योजना की घोषणा की है, जिसमें एनएमडीसी में कार्यरत कर्मचारियों पर आश्रित परिवार के सदस्यों, कानूनी उत्तराधिकारियों, एनएमडीसी कर्मचारियों, संविदा कर्मचरियों को 15 लाख का भुगतान करेगा। यह योजना उन कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोविड 19 संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के कारण अपनी जान गवां दी थी।
कम्पनी मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को 15 लाख की राशि का भुगतान करेगी, जिसमें रेगुलर कर्मचारी, प्रशिक्षुओं, पीस रेटेड एम्प्लॉई और एनएमडीसी द्वारा सीधे अनुबंधित कर्मचारी शामिल हंै तथा अनुबंध श्रमिको को 10 लाख रुपये दिये जाएंगे।

कोविड संक्रमण के प्रकोप से एनएमडीसी बचेली भी अछूता नहीं रहा है और बचेली परियोजना ने हर संभव कदम उठाया है।
अपने कर्मचारियों को इलाज की संपूर्ण सुविधाएं प्रदान करने के लिये। कोविड की यह दूसरी लहर विनाशकारी रही थी, जिससे कम्पनी के भीतर भी घातक परिणाम बढ़े थे, इसलिए एनएमडीसी प्रबंधन ने मृत कर्मचारियों के परिवारों की कठिनाइयों को कम करने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने का फैसला लिया और उन्हें न केवल प्रतिकूल परिस्थितियों ने निपटने में मदद की बल्कि उनके जीवन के पुननिर्माण के लिए भी प्रेरित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news